भारत विकास परिषद शाखा समर्पण ने रामनवमी पर किया कन्या पूजन

21 कन्याओं को भोजन सामग्री देकर…

भारत विकास परिषद शाखा समर्पण ने रामनवमी पर किया कन्या पूजन 

ग्वालियर। भारत विकास परिषद शाखा समर्पण के द्वारा रामनवमी के उपलक्ष में राष्ट्रगान के बाद आज 21 कन्याओं को भोजन सामग्री देकर उनका पैर पूजन किया गया। रास्ट्र गान समीति सयोंजक गिरीश अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम महाराज बाडे पोस्टऑफिस पर किया, आज इस अवसर पर संस्थापक व राष्ट्रगान प्रभारी संजय धवन, अध्यक्ष विम्मी सचदेवा उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, सचिव मधु धीमान, वरिष्ठ सदस्य मधु धवन मीडिया प्रभारी प्रदीप लक्षणे, महेश धीमान  नरेंद्र शिवहरे कमल गुप्ता सतीश राजोरिया अंजलि रजक लालाराम रजक रितेश पूजा अरोरा सुरेश अरोरा आदि उपस्थित थे। 

अध्यक्ष विम्मी सचदेवा ने सभी को रामनवमी की बधाई दी व बताया कि आज हम 21 कन्यायों का पैर पूजन करने जा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन गिरीश अग्रवाल के द्वारा किया गया व उन्होंने बताया कि हमारे इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया उपस्थित रहे, खा द्वारा आपका सम्मान मोतियों की माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंटकर संजय धवन गिरीश अग्रवाल व प्रदीप लक्षणे के द्वारा किया गया।

घनश्याम पिरोनिया ने शाखा समर्पण के 44 माह से लगातार चल रहे इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। संजय धवन ने सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी व आभार प्रदर्शन किया। उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल  ने मातृशक्ति का विशेष आभार माना व कहा कि यह वर्ष मातृशक्ति के हाथ मे है तो निश्चित ही हमारे सेवा प्रकल्प अच्छे व अधिक होंगे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रदीप लक्षणे ने दी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments