यूथ भ्रमित ना हो उसे हर अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी: श्री आर्य

जेसीआई ग्वालियर ओस का स्थापना दिवस समारोह...

यूथ भ्रमित ना हो उसे हर अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी:  श्री आर्य

जेसीआई ग्वालियर ओस का स्थापना दिवस समारोह ओस के अध्यक्ष जेसी आदित्य सोनी की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश  के प्रशासनिक हाईकोर्ट जज माननीय श्री रोहित आर्या,विशिष्ठ अतिथि के रूप मैं रघुनंदन शर्मा  (पूर्व राज्य सभा सांसद), एवं डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव (केंसर हॉस्पिटल & रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ) विशेष और जेसीआई इंडिया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 2021 जे एफ एफ कविता सोनी, आई पी पी जेसी अवध गुप्ता, साचिव प्राची गोयल,प्रोग्राम कॉर्डिनेटर जेसी आकाश (शिव नारायण) सोनी आदि अतिथियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। 

चैप्टर के स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा चार्टर सर्टिफिकेट पर पुष्प चढ़ाकर एवं दीप  प्रज्जवलित कर साथ में ही गणेश वंदना से किया गया।

इस अवसर पर ग्वालियर शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया।

सम्मानित होने वाले डॉक्टर 100 समाजसेवियों के नाम इस प्रकार हैं।

डॉ योगेश पहाड़िया जी,

डॉ संजीव थरेजा जी,

डॉ विवेक जैन जी,

डॉ संतोष सिंह नरवरिया जी,

डॉ गुंजन श्रीवास्तव जी,

डॉ वी जी जलज जी,

डॉ गिरजा शंकर गुप्ता जी,

जेसीआई ग्वालियर ओस के संस्थापक अध्यक्ष जेसी कमल सिकरवार एवं साथ मैं पूर्व अध्याय अध्यक्ष जेसी पंकज बैजल, जेसी अनिल शर्मा, जेसी अवध गुप्ता और साथ मैं ही अध्याय के चार्टर मेंबर्स दीपशिखा खरे,दीप्ति बैजल, नरेंद्र गुर्जर, अंजुलता पचौरी, अंकित सोनी, गिर्राज व्यास,विवेक सोनी,मनीष आनंद आप सभी को मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में वुमन एमपावरमेंट के विषय में बताया कि किस तरह से महिलायें आगे आ सकती हे महिलाओं का समाज में योगदान बहुत ज़रूरी हे , यूथ हमारे देश का भविष्य , हर नागरिक को अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी ,  यूथ को शोशल मीडिया में ज़्यादा टाईम बर्बाद नहीं करना चाहिए , कई बात ग़लत तरीक़े से दिखाई जाति हे जो सही नहीं होती इससे यूथ भ्रमित होता है।

रघुनन्दन शर्मा जी ने बताया की ईश्वर में आश्था ज़रूर रखनी चाहिए , कोई तो हे जिसने हमको इस दुनिया में भेजा हे और मनुष्य का जन्म दिया हे , यदि हम इस दुनिया में आए तो अच्छे अच्छे सामाजिक कार्य करिए, गर्व करिए की हम भारतीय हे , भारत की संस्क्रति  हमारी धरोहर हे , अपनी संस्क्रति पर गर्व करिए डॉक्टर, बी आर श्रीवास्तव ने स्वर्गीय शीतला सहाय जी को याद कर नमन किया उनकी  परिश्रम का उदाहरण देकर बताया को यदि मनुष्य किसी भी कठिन कार्य की यदि प्रतिज्ञा कर लेता हे तो अवस्य ही पूर्ण होती हे , कोई भी कार्य असम्भव नहीं होता।

कविता सोनी ने कहा जेसीआई एक ऐसी संस्था हे जो आपके सपनो को पूरा करती हे , जीवन में हर दिन नए सपने देखिए उन सपनो को साकार करने के लिए सकारात्मक सोच से आगे बढ़िए , जीवन बहुत अनमोल हे इसको ब्यार्थ ना जाने दे।

PEVP अनुपम तिवारी , PZP अजय शर्मा , PZP गुलनाज खान zvp रजनीश नीखरा, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष, मनोज  चौरसिया, बलवीर पाल ,  मोहित राठौर पूर्व सचिव सी पी एस  राजपूत , योगेश शर्मा , सुरेंद्र शर्मा , प्रमोद जैन, उदय भारत , प्रियंका जैन, डाली जैन , सुधीर त्रिपाठी , विश्वकांत शर्मा, कैलाश मोदी, अंकित शास्त्री , सुनील शर्मा, नम्रता मंधिक , संगीता मल्होत्र , प्रगति बाथम , प्रशांत ,  ललिता बंसल, ज्योत्सना बाथम,  अल्का चतुर्वेदी , गायत्री सुर्वे , पूर्व एवं वर्तमान जोन गवर्निंग बोर्ड मेंबर्स, अन्य अध्यायों एवं सामाजिक संस्थाओं से आये उनके अध्यक्ष साचिव एवं 

जेसीआई ग्वालियर ओस के मेंबर्स के रूप मैं सपना वर्मा,मोनिका मित्तल,शिशिर गुप्ता, डॉ अमर पाठक,कांता शर्मा,आदित्य कुशवाह,मंजू गौर, प्रिया बाबरा, सविता गोयल, प्राची गोयल , दीपा बैजल आदि उपस्थित रहे।

Comments