पुलिस की संयुक्त टीम ने तस्कर को 9 लाख रूपय की स्मैक सहित किया गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही…

पुलिस की संयुक्त टीम ने तस्कर को 9 लाख रूपय की स्मैक सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। दिनांक 17.04.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक तस्कर थाना बहोड़ापुर क्षेत्रान्तर्गत सागरताल के पास अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने के लिये आने वाला हैं। मुखबिर की सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) अभिनव चौकसे से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच तथा थाना बहोड़ापुर की संयुक्त टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाशों को पकड़ने हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेजने हेतु निर्देष किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेष तोमर व विजय भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ग्वालियर रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक को थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरी. अमर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना बहोड़ापुर की टीम को भेजा गया। 

पुलिस टीम को थाना बहोड़ापुर क्षेत्रान्तर्गत सागरताल के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसेे धरदबोचा। पकडे़ गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाषी लेने पर उसके पास 90 ग्राम स्मैक रखी हुई मिली। जिसकी अनुमानित कीमत 09 लाख रूपये है। पकड़े गये स्मैक तस्कर से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह उ.प्र. से स्मैक लाकर उसकी पुड़िया बनाकर बैचा करते थे। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना बहोड़ापुर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे स्मैक के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

Comments