छतरपुर में बारातियाें से भरी बस पलटी, 2 की माैत

हादसे में 11 लाेग घायल…

छतरपुर में बारातियाें से भरी बस पलटी, दाे की माैत

छतरपुर। छतरपुर के हमा गांव में आ रही बारातियाें से भरी बस कानपुर नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित हाेकर पलट गई। इस हादसे में दाे लाेगाें की माैत हाे गई है, जबकि 11 लाेग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई और घायलाें काे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बड़ामलहरा से बस में बैठकर बाराती हमा गांव जा रहे थे, जहां आज की शादी थी। बस में दूल्हे के अलावा कई लाेग सवार थे। अभी बस हमा गांव के पास ही थी कि तभी स्पीड अधिक हाेने के कारण टर्न लेते समय पलट गई। इस हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। 

घटना के तुरंत बाद आसपास के लाेगाें ने बस में फंसे लाेगाें काे बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए, साथ ही पुलिस काे भी सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने माैके पर पहुंचकर स्थानीय लाेगाें की मदद से बस में फंसे लाेगाें काे बाहर निकाला। हादसे में 11 लाेग घायल हुए हैं। जबकि मातादीन विश्वकर्मा और गणेश प्रजापति की माैत हाे गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments