चैती छठ पूजा महापर्व संपन्न
भोजपुरी एकता मंच समिति के तत्वधान में चैती छठ पूजा महापर्व का आयोजन महर्षी पतंजलि परिसर बीडीए कॉलोनी बटुकेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजन किया गया भोजपुरी एकता मंच समिति के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया।
प्रातः उगते हुए भगवान भास्कर को पूरब दिशा की ओर कमर भर पानी में खड़े होकर के ठेकुआ पकवान,रितु फलो को बास के सूप में सजा कर अक्षत धूप दीप एवं गाय के कच्चे दूध से सामूहिक रूप से अर्घ्य अर्पित कर चैत नवरात्र छठ पूजा महापर्व का समापन हुआ।
एक महिला दूसरे महिला को नाक से मांग तक लंबी सिंदूर का टीका लगाए जिसका मतलब होता है पति की सुख-समृद्धि लंबी आयु की कामना करती हैं महिलाएं। इसके उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
0 Comments