दादाजी धाम धर्मपुरी में सर्वजातीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

नवविवाहित जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना…

दादाजी धाम में सर्वजातीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

 

शुक्रवार दादाजी धाम धर्मपुरी मंदिर ग्वालियर में आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होकर संत दादा रमेश लाल महाराज से सुधीर गुप्ता पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ग्वालियर द्वारा आशीर्वाद लेकर नवविवाहित जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जन उपस्थित रहे।

श्री दादाजी धाम सेवा समिति द्वारा 12 गरीब कन्याओं, वर-वधुओं का विवाह नि:शुल्क एवं निष्काम भाव से करने का निश्चय किया गया था। संस्था द्वारा और भी पारमार्थिक सेवा के कार्य किये जाते हैं जैसे दादाजी परमार्थ हॉस्पिटल जिसमें मोतियाबिंद, लेंस प्रत्यारोपण आॅपरेशन एवं मरीजों को दी जाने वाली दवाएं, चश्मे पूर्ण रूप से नि:शुल्क दिये जाते हैं। दादाजी धाम सर्वजातीय वृद्ध आश्रम संचालित है जो समाधिया कॉलोनी के पास है। जिसमें वृद्ध, असहाय लोगों की सेवा पूर्णरूप से नि:शुल्क की जाती है।

श्री दादाजी धाम गोविंद गौशाला है जो कि कुलैथ चौराहा, पंजाबी पुरा पर है जिसमें 250 गायें हैं यहां पर वृद्ध गायों की सेवा की जाती है, गौशाला में विभिन्न नस्लों की देशी गायें हैं जो कि दर्शन करने के योग्य हैं। श्री दादाजी धर्मपुरी मंदिर की विशेषता यहां पर 55 वर्षों से सत्संग ज्ञान की गंगा प्रवाहित होती है, एक दिन का भी गेप नहीं होता है जिसमें 1200 से 1500 भक्त प्रतिदिन कथा सुनने के लिए प्रातः 8 से 10 बजे तक आते हैं। संस्था के पदाधिकारी मिल-जुलकर सेवा का कार्य करते हैं।

Comments