मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अक्षय तृतीया के दिन होगा 1150 कन्याओं का विवाह

जिले में नगरीय निकाय एवं पंचायतों को पंजीयन के लिये दिए निर्देश…

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अक्षय तृतीया के दिन होगा 1150 कन्याओं का विवाह

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में 3 मई 2022 अक्षय तृतीया को 1150 कन्याओं का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कराया जाएगा। इसके लिये नगर निगम ग्वालियर, नगर पालिका, नगर परिषद और जनपद पंचायतों को विवाह हेतु पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण राजीव सिंह ने बताया कि कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर इस वर्ष अक्षय तृतीय के दिन 1150 कन्याओं का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कराने का निर्णय लिया गया है। 

इसके लिये नगर निगम ग्वालियर को 3 हजार, जनपद पंचायत मुरार को 150, जनपद पंचायत घाटीगांव को 150, जनपद पंचायत डबरा को 150 तथा जनपद पंचायत भितरवार को 150 कन्याओं के विवाह पंजीयन करने का लक्ष्य दिया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी डबरा को 100, मुख्य नगर परिषद अधिकारी आंतरी को 50, नगर परिषद पिछोर को 50, मुख्य नगर परिषद बिलौआ को 50, मोहना को 50 और मुख्य नगर परिषद भितरवार को 50 कन्याओं के विवाह पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी संस्थाओं को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के हितग्राहियों का आवेदन प्राप्त करने और उसकी पूर्ति करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Comments