चोरी के वाहनों सहित दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

 

वाहन चोर गैंग के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही…

चोरी के वाहनों सहित दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार



ग्वालियर।  मुखबिर  से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मिली  सूचना  पर ग्वालियर ने थाना हजीरा क्षेत्रान्तर्गत बिरला नगर पुल के नीचे दो शातिर वाहन चोर, चोरी की मोटर सायकिल व एक्टिवा बेचनेकी फिराक में खड़े वाहन चोरों गिरफ्तार किया . अति. पुलिसअधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) अभिनव चैकसे को थाना हजीरा की पुलिस टीम बनाकरमुखबिर के बताये अनुसार शातिर वाहन चोरों की तस्दीक कर पकड़ने हेतु निर्देष किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी हजीरा निरी. मनीष धाकड़ के नेतृत्वमें पुलिस टीम को वाहन चोरों की तस्दीक कर पकड़ने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को बिरला नगर पुलके नीचे दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकिल व एक्टिवा लिये खड़े दिखे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकरभागने का प्रयास किया। 

पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्धो को मोटर सायकिल व एक्टिवा सहितधरदबोचा। पकडे़ गये दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने चोरी काहोना बताया। पुलिस टीम द्वारा की गई गहन पूछताछ में पकड़े गये दोनों शातिर वाहन चोरों कीनिषादेही पर चोरी की 01 होण्डा स्कूटी व 01 एक्टिवा और बरामद की गई। पकड़े गये वाहन चोरों सेपुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में उन्होने बताया कि उनके द्वारा 01 होण्डा स्कूटी को बिरला नगरपुल के नीचे से, 01 एक्टिवा स्कूटर को रसूलाबाद कलारी के पास से, 01 एक्टिवा स्कूटर को दर्पणकाॅलोनी से तथा 01 मोटर सायकिल को इंटक मैदान मे लगे टीन शेड से चोरी किया गया था। 

पकड़ेगये वाहन चोरों से जिले में हुई वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथायह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन शातिर वाहन चोरों द्वारा चोरी के वाहनों कोकहां-कहां पर ठिकाने लगाया जाता था।जप्त मशरूका- चोरी की 01 मोटर सायकिल, 01 होण्डा स्कूटी व 02 एक्टिवा कीमती लगभग 01 लाख85 हजार रूपये।सराहनीय भूमिका - उक्त शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी हजीरा निरी मनीष धाकड़,सउनि विष्वनाथ उपाध्याय, प्रआर. रविन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, आर. श्रीकृष्ण राठौर, लवकुष, हेमंत, नरेषराजावत, राजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Comments