3 मई को होगा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन

नगर निगम ग्वालियर द्वारा अक्षय तृतीय के अवसर पर…

3 मई को होगा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन 


ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत दिनांक 03 मई 2022 अक्षय तृतीय के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है। इस सम्मेलन में अपने बच्चों के विवाह कराने के लिए आप पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिये आप सात दिवस के अंदर दस्तावेज जमा कर पंजीयन करावें। उपायुक्त जनकल्याण डॉ अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं भी नगर निगम से संपर्क कर गरीब कन्याओं के विवाह करा सकते हैं। 

विवाह एवं निकाह संस्कार का पूर्ण कार्य निःशुल्क कराया जावेगा। पात्रता हेतु लड़की की उम्र 18 वर्ष व लड़के की उम्र 21 वर्ष के प्रमाण पत्र, कन्या मप्र की मूल निवासी हो। इसके साथ ही कन्या का बैंक खाता नम्बर, वर व कन्या के फोटो, आधार नम्बर, समग्र आई.डी., म.प्र. का मूल निवासी प्रमाण पत्र तथा दो-दो फोटो आवेदन पत्र में लगाना अनिवार्य है।

Comments