हाल ए स्मार्ट सिटी

कई जगह पसरी गंदगी…

हाल स्मार्ट सिटी

 

ग्वालियर। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन लाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था का आलम यह है कि कई क्षेत्रों में प्रतिदिन कचरा तक नहीं उठ रहा है। सोमवार को वार्ड क्रमांक 51 हैदरगंज एवं लक्कडखाना पुल स्थित करतार साहब की बिल्डिंग के पास सहित कई अन्य जगहों से निगम की टीम ने कचरा नहीं उठाया, जिसकी वजह से निवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर निगम के जिम्मेदार अधिकारी हर रोज कचरे ठिए हटाकर रंगोली बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन कई स्थानों से कचरा ही नहीं उठ रहा है। वहीं दूसरी ओर स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्य भी समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं। राजपथ रोड़ का कार्यअभी तक अधूरा पड़ा हैं, इसके साथ ही कटोरा ताल तो जनता के लिए खोल दिया गया है, लेकिन उसमें अभी तक म्यूजिकल फाउंटेन शुरू नहीं किया गया है। कटोराताल के सामने की रोड़ अभी भी पूरी तरह से बनी नहीं हैं, जिसकी वजह से यहां से निकलने वाले नागरिकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Comments