अंततः धार की प्रभारी BEO श्रीमती सोलंकी हटना पड़ा !

दोहरा आहरण के मामले की दोषी…

अंततः धार की प्रभारी बीईओ श्रीमती सोलंकी हटना पड़ा !

 

आर्थिक अनियमितता शासकीय राशि 4.44 लाख रुपये का दोहरा आहरण के मामले की दोषी धार विकास खण्ड की प्रभारी बीईओ ममता सोलंकी को सहायक आयुक्त ने आदेश जारी कर विगत दिनों हटा दिया था किन्तु जोड़तोड़ में माहिर श्रीमती सोलंकी जबरन कुर्सी पर कब्जा जमाकर बैठी थी। अंततः मामला जिला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद सहायक आयुक्त ने केसुर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य बापूसिंह नायक को प्रभारी धार बीईओ नियुक्त कर नया आदेश जारी किया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभवतः श्री नायक जल्द ही धार बीईओ का पदभार संभालेंगे। आपको बता दे कि इसके पूर्व भोज कन्या की प्राचार्य अलखनंदा शर्मा को धार का प्रभारी बीईओ बनाया गया था। उक्त आदेश का पालन नहीं करते हुए मेडिकल अवकाश पर चली गई थी।

Comments