पूर्व मंत्री के बैंक लॉकर से चोरीहुए एक करोड़ से अधिक के जेवर

दूसरे लॉकडाउन के दौरान…

पूर्व मंत्री के बैंक लॉकर से चोरीहुए एक करोड़ से अधिक के जेवर

 

ग्वालियर। पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला के लॉकर से एक करोड़ से ज्यादा के गहने चोरी होने का अनोखा मामला सामने आया हैए ैबालेंदु शुक्ला के मुताबिक ये चोरी दूसरे लॉकडाउन के दौरान घटित हुई हैए अब बैंक मैनेजर इस मामले से पल्ला झाड़ रहे हैंए वहीं बालेंदु शुक्ला ने पुलिस में शिकायती आवेदन दिया है। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे और एक समय माधवराव सिंधिया के खास सिपहसालारों में से एक माने जाने वाले से पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर में रखे एक करोड़ से ज्यादा के पुराने और नए गहने चोरी हो गए।

बालेंदु शुक्ला के अनुसार उन्होंने गहने 2020 के फरवरी माह में चैक किए थे उसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन लग गया थाए जब उन्होंने 25 जून 2021 को लॉकर चैक किया तो उनके होश उड़ गए, लॉकर में रखे एक करोड़ के गहने गायब थेए पूर्व मंत्री ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से की तो बैंक प्रबंधन ने मामले से पल्ला झाड़ लियाए इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया हैए जिसके बाद पुलिस जाँच की बात कह रही है।

Comments