आज 11 बजे आम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

आम लोगों के लिए खुलेगा उम्मीदों का पिटारा

आज 11 बजे आम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

 

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी। यह बतौर वित्तमंत्री उनका चौथा और कोरोना संकट के बीच दूसरा आम बजट होगा। देश की अर्थव्यवस्था जहां कोरोना के काले साये से निकलकर रिकवरी के दौर में है, ऐसे में इस बजट से हर वर्ग कुछ ने कुछ मिलने की उम्मीद लगाए बैठा है। 

बता दें कि 5 राज्यों में चुनावों की आचार संहिता लागू है, जिसके चलते चुनावी रियायतों और जनकल्याण की योजनाओं के बीच सामंजस्य बैठा पाना वित्त मंत्री के लिए बड़ी चुनौती होगी।  

सोमवार को पेश हुई आर्थिक समीक्षा से जो संकेत मिले हैं वो यह साफ इशारा कर रहे हैं कि आज मोदी सरकार की ओर से दमदार बजट पेश किया जाएगा। कोरोना संकट से उबर रही भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज करने के लिए बजट में आम आदमी से लेकर उद्योग जगत को कई रियायतें देने की घोषणा हो सकती है।

Comments