दिल्‍ली में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए Weekend Curfew हटा

दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन भी किया खत्म…

दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू हटा

 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों पर लगे ऑड-ईवन नियम को भी हटा दिया गया है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की गुरुवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले किए गए. बैठक के बाद वीकेंड कर्फ्यू को खत्म किया गया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा. डीडीएमए की बैठक में इसके साथ ही शादी समारोह पर भी पाबंदी कम की गई है और 200 मेहमानों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. बैठक में रेस्टोरेंट, पब और बार को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. डीडीएमए की बैठक में दिल्ली के सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया गया है. इसके अलावा एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स और स्कूल अभी भी बंद रहेंगे. स्कूलों को खोलने पर फैसला अगली बैठक में किया जा सकता है.  

Comments