PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सियासत गरम…
PM की सुरक्षा महत्वपूर्ण, यह देश के सम्मान का विषय : कमलनाथ
भोपाल l गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में राजधानी भोपाल पहुंचे मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने माना कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा महत्वपूर्ण है l उन्होंने पीएम की सुरक्षा को देश के सम्मान का विषय बताया l पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सियासत गरम है l वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मसले पर कहा कि प्रधानमंत्री की रक्षा बहुत महत्वपूर्ण है फिर चाहे वो मोदी जी हो या फिर कोई और प्रधानमंत्री हो l
प्रधानमंत्री की रक्षा ना हो पाए, तो पूरे विश्व में देश की बदनामी होती है l पंजाब में नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई सेंध पर उन्होंने कहा कि इसके क्या कारण थे जानने की जरूरत है l कमलनाथ ने कहा कि पीएम के काफिले को लेकर SPG अंत फ़ैसला करती है प्रधानमंत्री ने क्या रूट चेंज किया, कितना समय मिला, जो लोग नारे लगा रहे थे वो कैसे पहुंचे l कोई भी नेता बिना व्यवस्था के प्रधानमंत्री के पास नहीं पहुंच सकता l
इस मामले में जांच
हो रही है
और जांच में
सब बातें सामने
आएगी l इस मामले
में कमलनाथ ने
SPG को ज़िम्मेदार बताया है
l वहीं पीएम मोदी
के काफिले को
लेकर हुई चूक
के लिए सीएम
शिवराज ने कांग्रेस
को दोषी ठहराया
है,जिस पर
कमलनाथ ने कहा
कि शिवराज के
पास आज कुछ
कहने को नहीं
है,आज यहां
18 डिग्री तापमान है, शिवराज
जी कहेंगे कांग्रेस
के कारण है
l
0 Comments