ओमिक्रोन का पता लगाने वाली Omisure को मिली मंजूरी

टाटा मेडिकल द्वारा तैयार किट को ICMR की मंजूरी…

ओमिक्रोन का पता लगाने वाली Omisure को मिली मंजूरी

 

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कहर तेजी से फैल रहा है। इस बीच ओमिक्रोन का पता लगाने वाली पहली किट Omisure को मंजूरी मिल गई है। ओमिस्योर किट से ओमिक्रोन संक्रमण का पता लगाया जा सकता है। इसे टाटा मेडिकल ने तैयार किया है। ICMR ने ये मंजूरी दी है।

भारत के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ओमिक्रोन के अबतक 1892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं। ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।

Comments