पुलिस की उपस्थिति शहर की सड़कों पर दिखनी चाहिए : आईजी ग्वालियर

अपराधियों के मन में भय व्याप्त करने…

पुलिस की उपस्थिति शहर की सड़कों पर दिखनी चाहिए : आईजी ग्वालियर

 

ग्वालियर। नवागत पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अनिल शर्मा,भापुसे द्वारा आईजी ग्वालियर का पदभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर जिले के पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। आज सांय पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर में आयोजित पत्रकारवर्ता में नवागत पुलिस महानिरीक्षक ने अपनी प्राथमिकताओं को जाहिर किया। उनके द्वारा कहा गया कि पुलिस की उपस्थिति शहर की सड़कों पर दिखनी चाहिए जिससे अपराधियों के मन में भय व्याप्त हो तथा पुलिस द्वारा चैकिंग अलग-अलग स्थानों पर की जाना चाहिए और चैकिंग के दौरान महिला तथा वुजुर्गों को परेशान किया जाए।

थाना क्षेत्रों में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने को प्राथमिकता दी जावेगी, क्योंकि कई अपराधों के खुलासे में सीसीटीव्ही से प्राप्त साक्ष्य महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। गुम बालक-बालिकाओं की दस्तायाबी हेतु समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाने के प्रकरणों में विशेष रूचि लेकर अधिक से अधिक संख्या में गुम बालक-बालिकाओं की दस्तायाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही करें। पत्राकारवार्ता के दौरान आईजी ग्वालियर ने कहा कि गुण्डों-बदमाशों, अवैध उत्खनन और मिलावटखोरों, भू-माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

जहरीली तथा अवैध शराब बनाने तथा बैचने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों को पाबंद किया जाएगा तथा उन्हांेने कहा कि जहरीली तथा अवैध शराब के प्रति हमारा रवैया जीरो टॉलरेंस का रहेगा। आईजी ग्वालियर ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर हो इसके लिये अन्य एजेन्सियों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। पत्रकारवार्ता में एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी के अलावा एएसपी शहर(पश्चिम) सत्येन्द्र सिंह तोमर, एएसपी ग्रामीण जयराज कुबेर, डीएसपी नरेश अन्नोटिया, विक्रम कनपुरिया, आदि तथा पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Comments