जायना ज्वैलर्स को संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित कर…
अलंकार ज्वैलर्स ने अपने नाम की चैम्पियन ट्रॉफी
ग्वालियर। अलंकार ज्वैलर्स ने जायना ज्वैलर्स को संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित कर चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रवीण अग्रवाल और रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी शिवराज खेनवार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जबकि मेन ऑफ द मैच राजेश दानी को दिया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रवि जैन और राजेश दानी ने बताया कि सराफा प्रीमियर लीग में सुबह सभी टीमों से आईपीएल खिलाड़ी अंकित शर्मा ने परिचय प्राप्त किया और खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं।
प्रत्येक मैच का
टॉस सोने के
सिक्के से किया
गया। सराफा प्रीमियर
लीग ने कुल
8 टीमों ने भाग
लिया था जिसमें
अलंकार ज्वैलर्स ने टॉस
जीतकर बल्लेबाजी करने
का निर्णय लिया
और उनके इस
निर्णय को उनके
प्रारंभिक बल्लेबाजों ने सही
करते हुए 74 रनों
का विजय लक्ष्य
दिया। जिसे जायना
ज्वैलर्स के खिलाड़ी
पीछा करते हुए
एक के बाद
एक बल्लेबाज आउट
होते रहे। और
इस तरह अलंकार
ज्वैलर्स विजयी रही।
0 Comments