रात्रि मे पुलिस गस्त करती तो शायद ये घटना ना होती…
बकरी चोरों ने युवक के ऊपर चाकू से किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल
गढ़वा थाना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घोघरा मे युवक सतेंद्र बैस पिता गिरजा प्रसाद बैस उम्र 30 वर्ष लगभग, है जो दिनांक 28 जनवरी 2022 को रात्रि मे 1 बजे के करीब पेशाब करने निकले थे तो देखें कि उनके घर के सामने 4 चका गाड़ी खड़ी है जिसमें उनके घर कि बकरीओ को लाद रहे है तो उनके पूछे जाने पर या विरोध किये जाने पर युवक के ऊपर चोरों ने चाकू से जानलेवा हमला कर बकरीयो को लेकर फरार हो गए,युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका उपचार अभी बनारस के ट्रामा सेन्टर मे चल रहा है ईश्वर से आप सभी दुआ करें कि सतेंद्र जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो।
बताया जा रहा
है कि 4 अंगुल
अंदर चाकू घुसने
के बाद अंदर
टूट भी गया
था और उनके
आत मे भी
चोटें आई है। आइये अब सुनिए
गढवा थाने कि
बात बकरी चोरी
के मामले मे
सैकड़ो से ऊपर
रिपोर्ट दर्ज हुए
है लेकिन चोरों
को पुलिस नहीं
पकड़ पाती है
पता नहीं क्यूँ
और यदि रात्रि
मे पुलिस गस्त
करती तो शायद
ये घटना ना
घटित होती क्योंकि
चोरो को पता
है कि गढवा
पुलिस रात्रि मे
मस्ती के साथ
नींद लेती है
चाहे जनता भाड़
मे जाए जो
होगा सुबह देखा
जाएगा, इसी
फार्मुले पर चल
रही है आए
दिन घटनाये बढ़
रही है चोरों
के हौसले बढ़
रहे है।
0 Comments