साफ-सफाई एवं स्वच्छता भी करती है मन को आनंदित : अपर आयुक्त

बालभवन में हुआ आनंद उत्सव 2022 का समापन…

साफ-सफाई एवं स्वच्छता भी करती है मन को आनंदित : अपर आयुक्त

 

ग्वालियर। नगर निगम के अपर आयुक्त अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने आनंद उत्सव 2022 के समापन अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं एवं अन्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आस पास साफ सफाई एवं स्वच्छता भी मन को आनंदित करती है। आनंद उत्सव में आयोजित की गई अनेक सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मानसिक रुप से तरो-ताजा महसूस हुआ और स्वच्छता भी हर व्यक्ति के जीवन में जरुरी है। इसलिए हर व्यक्ति स्वच्छता में अपनी सहभागिता करनी चाहिए।

 

बाल भवन में आयोजित आनंद उत्सव 2022 के समापन समारोह के दौरान अपर आयुक्त ने 15 दिवस तक आयोजित हुई विभिन्न खेल-कूद प्रतियेागिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर अनेक बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी विजय कुमार उपमन्यू, .के. शर्मा ब्रांड एम्बेस्डर स्वच्छता पवन दीक्षित, गिरीश शर्मा, गौरव परिहार, जीतेन्द्र सिंह राठौर सहित बडी संख्या में बच्चे एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments