भौतिकी अध्ययनशाला JU की गोल्डन जुबली पर Alumni Meet 13 को

पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों का होगा सम्मान…

भौतिकी अध्ययनशाला जेयू की गोल्डन जुबली पर एलुमनी मीट 13 को

भौतिकी अध्ययन शाला, जीवाजी विश्वविध्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भूतपूर्व विद्यार्थियों की गोल्डन जुबली एलुमनीमीट 13 नवंबर 2021 शनिवार को सुबह 10:30 बजे से सायं 7:30 बजे तक जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आयोजित की जा रही है जिसमें भौतिकी अध्ययनशाला से शिक्षा प्राप्त कर देश.विदेश में कार्यरत भूतपूर्व विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रोण् संगीता शुक्ला का अभिनंदन किया जाएगा इसके साथ सभी पूर्व एवं वर्तमान गुरुजनों का सम्मान किया जाएगा। 

एलुमनीमीट में 1971 से 73 प्रथम फाउंडरबैच के भूतपूर्व विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।एलुमनीमीट में शामिल होने वालों में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोण् वायण्एमण् गुप्ता, डॉ बीबी वर्मा, डॉ ए के वर्मा, पुर्वडीजीपी सुरेन्द्र सिंह, प्रो ए सी शर्मा, प्रो नीरज जैन, डॉ नागेंद्र चतुर्वेदीविभागाध्यक्ष साइंसकॉलेज, डॉ विजय गुप्ताप्राचार्य पीजीवी महाविद्यालय, सुजीतद्विवेदीकमांडेंट;कोस्टलगॉर्डद्ध, रिषभ पाराशरडिप्टी सेक्रेटरी वित्त विभाग छत्तीसगढ़ सरकार, आदि प्रमुख हैं।

Comments