जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर congress ने दिया सांकेतिक धरना

किला गेट चौराहे से फूलबाग चौराहे तक की…

जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर कांग्रेस ने दिया सांकेतिक धरना

ग्वालियर विधानसभा की टूटी-फूटी सड़कों को बनवाए जाने एवं उनकी मरम्मत एवं सड़कों पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढे को भरवाए जाने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने किला गेट लोहा मंडी पर 2 घंटे का सैकड़ों साथियों के साथ सांकेतिक धरना दिया धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि कितनी बार अवलोकन मंत्री संत्री कर चुके अभी कुछ दिन पूर्व प्रभारी मंत्री व ऊर्जा मंत्री अवोलोकन करने आए और रोड की गिट्टी उठाकर देख कर चले गए जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोड बनाने के लिए आंदोलन किए तब अनान् फानन नारियल फोड़ दिया गया उसको भी कई दिन बीत गए अभी तक रोड का निर्माण नही हुआ , जनता धूल का गुबार खाने को मजबूर है ,जनता को खाने पीने की चीज तो नहीं मिल रही, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के राज में धूल जरूर फ़्री मिल रही है सड़कों  पर  आए दिन हो रही जान,लेवा  दुर्घटनाओं से जनता के जान माल की हानि हो रही है इन सड़कों के किनारे दुकानदारों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही हे ,इन सड़कों पर चलने वाले आम जनता को गड्ढों के कारण तमाम तरह की शारीरिक परेशानियां हो रही है इन खराब सड़कों पर चलने के कारण वाहनों में रोज की टूट-फूट हो रही है, जिससे  वाहन मालिकों पर आर्थिक भार पड रहा है जबकि आमजन पहले से ही महंगाई और  करोना कॉल के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव आनंद कुशवाहा ने कहा की जो मंत्री स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंदे पानी को लेकर महीनों धरने पर बैठे थे । 

यह समस्याएं ग्वालियर में पुरजोर तरीके से हैं लेकिन मंत्री के कानों में जूं नहीं रेंग रही है धरने को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता जे एच  जाफरी ने कहां की पहले जो लोग कहते थे कि कांग्रेस सरकार में हमारी सुनवाई नहीं हो रही है अब वह विकास क्यों नहीं करा पा रहे हैं धरने का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदौरिया ने किया। इस अवसर पर धरने में मुख्य रूप से पी.पी. शर्मा ,गोपाल प्रजापति, सोनू राजावत, विजय शर्मा, ओम प्रकाश दुबे ब्लॉक अध्यक्ष नवीन भदकारिया,पार्षद राजू भदोरिया, माटू यादव , धर्मेंद्र वर्मा सुरेंद्र चौहान, अशोक तरेतिया मंडल अध्यक्ष मोहित जैन,सोरव तिवारी, बंटी पाली गोपाल  प्रदीप पलेरिया भानु यादव रिंकू चौहान, मोनू राजावत ,चंचल सोनी डॉक्टर एनके सिसोदिया प्रभु दयाल बाथम, बृजमोहन दिवाकर अजीत गोस्वामी, शकील मंसूरी ,प्रशांत शर्मा विक्रम शर्मा, रघुनाथ तोमर, रामसहाय तोमर लल्लू खटीक अलीम खान भीकम सिंह जादौन बहादुर शाक्य, अर्पित शुक्ला मन्नू तिवारी, रामअवतार शर्मा दीपक शर्मा मनीष मन्ना दीपेंद्र शर्मा गजेंद्र आर्य ऋषभ पंडित , मोहित देवेंद्र दीक्षित ,मोहम्मद हनीफ चंदन सिंह कौशल शर्मा ,साहिल खान सागर आर्य ,भगवती प्रसाद कुंबले गोस्वामी, हेमंत राजावत ,मून खत्री कार्तिक जरखारिया गोपाल प्रजापति सुरेश प्रजापति मेहरवान यादव चंदन लोहारिया ,राजबहादुर राजपूत रवि कदम देवेश कुशवाह पंकज राजपूत ,पप्पू राजावत अभिषेक कुशवाहा लक्की सरदार तेजपाल जाटव विमल सागर अशरफ खान टिंकल चौधरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Comments