श्री कान्याल ने किले का निरीक्षण कर देखी सफाई व्यवस्था

संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश...

श्री कान्याल ने किले का निरीक्षण कर देखी सफाई व्यवस्था

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने आज गुरूवार को ग्वालियर किले का निरीक्षण कर दाता बंदी छोड गुरूद्वारे के 400वे प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि समय रहते सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जायें। इस अवसर पर मुख्य समनव्यक अधिकारी प्रेम पचौरी, शुशील कटारे, क्लस्टर अधिकारी प्रमोद चौहान, नोडल अधिकारी पार्क मुकेश बंसल सहित निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे। निगमायुक्त श्री कान्याल ने किले का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि किले व गुरूद्वारा के आसपास साफ सफाई प्रतिदिन सुबह शाम की जाए। 

इसके साथ ही शुद्ध पेयजल, झाडियों की कटाई, विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिससे किले पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पडे। निरीक्षण दौरान उन्होंने कहा कि बरसात के कारण झाडियां बहुत हो गईं हैं, इनकी तुरंत कटाई की जाये साथ ही विद्युत व्यवस्था के लिए अच्छी लाइटिंग की जाये इसके साथ ही शुलभ शौचालय के लिए अलग से शौचालय वाली गाडियां रखी जायें जिससे गंदगी न होने पाये।

Comments