कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कर, लार्वा मिलने पर लगाया fine

मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम एवं कीट-मच्छरों से बचाव के लिए…

कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कर, लार्वा मिलने पर लगाया जुर्माना

ग्वालियर। शहर में संक्रामक एवं मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम एवं कीट-मच्छरों से बचाव के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा विभिन्न वार्डों में फोगिंग व कीटनाशक दवाओं के छिडकाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही लार्वा का सर्वे भी किया जा रहा है तथा जहां भी लार्वा मिला तत्काल जुर्माने की कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा रहता है तथा वर्तमान में बारिश के मौसम में में मच्छर व अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है। जिसे देखते हुए निगम द्वारा नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल के निर्देश पर विभिन्न वार्डों में फोगिंग व कीटनाशक दवाओं के छिडकाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत निगम के अमले द्वारा विभिन्न स्थानों पर, बस्तियों, मोहल्लों आदि क्षेत्रों में पंहुचकर फोगिंग व कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया। 

इसके साथ ही बडी मशीन द्वारा भी शहर के विभिन्न स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कराया गया। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज सोमवार को गोवर्धन कालोनी, सत्यनारायण मोहल्ला, सुनारों की बगिया, गोविंदपुरी, कृष्णा नगर, सूबे की पाएगा, चंदन पुरा, शीलनगर, अंबेडकर नगर, विनय नगर, लधेड़ी, घासमंडी, लाला का बाजार, आनंद नगर, धोबी चौक, कंपू ,तारागंज, सनातन धर्म मंदिर के पीछे,  गेंदे वाली सड़क, ज्योति नगर, शिवाजी नगर, खुरेरी, कैलाश नगर, आऊखाना इत्यादि सहित अन्य क्षेत्रों में फोगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कराया गया। वहीं मलेरिया विभाग की टीम के साथ घर घर जाकर डेंगू के लार्वा का सर्वे भी किया गया तथा वार्ड 60 में अर्पाटमेंट में डेंगू का लारवा पाया गया तो संबंधित के खिलाफ 1 हजार रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई।

Comments