तेल की कीमतों में फिर लगी आग !

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम…

तेल की कीमतों में फिर लगी आग !

सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों के लोगों को आज गाड़ी की टंकी फुल कराने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, आज पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 103.24 रुपये और डीजल का भाव 91.77 रुपये हो गया है. आइए चेक करें अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कितनी तेजी आई है-

  • दिल्ली में पेट्रोल का भाव 103.24 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.77 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.25 रुपये व डीजल की कीमत 99.55 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल का दाम 103.94 रुपये जबकि डीजल का दाम 94.88 रुपये लीटर है.
  • चेन्नई में भी पेट्रोल 100.75 रुपये लीटर है तो डीजल 96.26 रुपये लीटर है.

दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे कच्चे तेल की मांग की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. कच्चे तेल की मांग में जिस तरह से तेजी आ रही है उस हिसाब से उत्पादन नहीं हो रहा है. हाल ही में ओपेक देशों की बैठक हुई थी, जिसमें हर दिन सिर्फ 4 लाख बैरल उत्पादन बढ़ाने की मांग की गई थी. इसी वजह से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं और जब भी दुनियाभर में कच्चे तेल के दाम बढ़ते है घेरलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी आना सामान्य बात है. ब्रेंट क्रूड तो 82.38 डॉलर पर बंद हुआ है. देश के 26 राज्यों में पेट्रोल-डीजल का भाव 100 रुपये के पार है. जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, नागालैंड, पुडुचेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार है.

Comments