हजारों उपभोक्ताओं को ऊर्जामंत्री ने दिया दीपावली का तोहफा

MPCCI की मांग पर ग्वालियर के 6 वार्ड जो निगम सीमा में आये है उन…

हजारों उपभोक्ताओं को ऊर्जामंत्री ने दिया दीपावली का तोहफा

मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा निरन्तर ऊर्जामंत्री प्रधुमन सिंह तोमर से लगातार वह हजारों उपभोक्ता जो उन 6 वार्डो में रहते है जो कि निगम सीमा में आ गए है लेकिन उन्हें बिजली 12 घण्टे दी जा रही है उनके शहर में शामिल होने की वजह से उन्हें संपत्तिकर आदि चुकाने पड़ रहे है लेकिन शहर की सुविधाएं उन्हें नही मिल रही है इस संबंध में MPCCI पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने श्री तोमर से मुलाकात भी की थी। आज ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने मोतीझील बनाये जाने के उर्जा विभाग के इस निर्णय की शुभ सूचना मोबाइल पर MPCCI को दी। 

ध्यान देने योग्य बात है है कि मोतीझील के जोन बनने से शीघ्र ही इन 6 वार्डो के निवासियों को भी 24 घण्टे विधुत का प्रदाय होगा। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर शहर में 60 वार्डो के बाद 6 वार्ड ओर शामिल करने के बाद कुल 66 वार्ड हुए छह वर्ष से अधिक हो गए है लेकिन उस 6 वार्ड के निवासियों को यह सुविधा प्राप्त नही हुई थी। MPCCI ने प्रधुमन सिंह तोमर का आभार जताते हुए उनके द्वारा MPCCI के द्वारा समय समय पर ध्यानाकर्षण के बाद उनके द्वारा हमेशा सहयोग किये जाने पर आभार व्यक्त किया है।

Comments