गुरुद्वारा श्री दाताबंदी छोड़ पर…

3 दिन तक रोज लाखों लोगों के लिए प्रसाद बनाने में जुटे 800 लोग


ग्वालियर में दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा के 400 साल पूरे होने पर सोमवार से 3 दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है। रोजाना डेढ़ लाख श्रद्धालु आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं के प्रसाद के लिए यहां सबसे बड़ा लंगर तैयार हो चुका है। लंगर बनाने और खिलाने की जिम्मेदारी आनंदपुर साहिब पंजाब से आई संगत के 800 लोग संभाल रहे हैं। पूरा खाना देसी घी में बनाया जा रहा है। संगत से बाबा सिंह ने बताया कि अभी 800 लोग लंगर बनाने से लेकर खिलाने तक के इंतजाम संभाल रहे हैं। 24 घंटे तंदूर जल रहे हैं। इसके लिए 50 ट्रक लकड़ियों का इंतजाम किया गया है। रविवार शाम एक दल और पंजाब से ग्वालियर पहुंच गया है। हमारा उद्देश्य यहां आने वाले भक्तों, श्रद्धालुओं को अच्छा प्रसाद खिलाना है। एक भी पकवान में तेल का उपयोग नहीं किया गया है। लंगर के भोग में चपाती में तवा रोटी और तंदूर रोटी दोनों का विकल्प है। 

सुबह शाम चाय-कॉफी से लेकर खाने का प्रसाद तक ताजा बना रहे हैं और खिला रहे हैं, इसलिए 24 घंटे किचन खुला है। किचन में तंदूर को 3 दिनों तक 24 घंटे जलाने के लिए 50 ट्रक लकड़ी कई शहरों से यहां आई हैं। यह दान की लकड़ी है। मतलब इसके लिए कोई पेड़ नहीं काटा गया है। यह वह लकड़ी है, जो जमीन टूट कर अपने आप गिरी है। इसके अलावा, गुरुद्वारा के सेवादार बाबा देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में लोग आएंगे, तो पानी की जरूरत पड़ेगी। किले की इतनी ऊंचाई पर 1 करोड़ लीटर पानी स्टोर किया गया है। यह जल किसी नल या कुएं का नहीं है। गुरुद्वारा की वाटर हार्वेस्टिंग से यह तालाब पिछले कुछ दिनों में भरा गया है। इसका उपयोग कार्यक्रम में आने वाले और ठहरने वालों को लिए होगा। 

दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा में तीन दिन के लिए लंगर में प्रसाद बनाने के लिए कोई भी सब्जी, आटा या फल फुटकर में नहीं, बल्कि हजारों किलो की मात्रा में आया है। जैसे हजारों किलो प्याज, आलू, टमाटर आए हैं। मसालों के पैकेट 100-100 किलो के आए हैं। सारे मसाले संगत ने खुद तैयार किए हैं। मास्क बांटने के साथ वैक्सीन भी लगाई जाएगी। 26 सितंबर से यहां नगर कीर्तन यात्राएं अंचल के विभिन्न हिस्सों से आना शुरू हो गई हैं। 30 सितंबर से यहां पर वैक्सीनेशन कैंप लगा दिया गया है। इसमें औसतन 50 लोग प्रतिदिन वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा यहां 4 लाख मास्क बांटने के लिए रखे गए हैं। दाताबंदी छोड़ घटना को 400 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में किले पर आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। किले के मुख्य दरवाजे पर पुलिस है। उसके बाद सिख समुदाय के युवा और बुजुर्ग ने सुरक्षा से लेकर यातायात व्यवस्था संभाल रखी है। करीब 15 पॉइंट पर युवा व्यवस्था बनाने के लिए तैनात किए गए हैं।


00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


नेतृत्व की जंग के बीच चुनाव आयोग का बड़ा फैसला…

चुनाव आयोग ने एलजेपी का चुनाव चिह्न किया फ्रीज़


नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी में चाचा पशुपति पारस बनाम भतीजे चिराग पासवान के बीच चल रही नेतृत्व की जंग के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। शनिवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिह्न को फ्रीज करने का फैसला लिया है। अब इस कार्रवाई के बाद पशुपति कुमार पारस और चिराग दोनों ही इस चिह्न का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। 

लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सुप्रीमो रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी दो फाड़ हो गई है। रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस पार्टी के सांसदों के समर्थन से अध्यक्ष पद पर दावा किया था। जबकि रामविलास पासवान के बेटे और पार्टी के सांसद चिराग पासवान खुद को पार्टी का अध्यक्ष बता रहे हैं। चाचा-भतीजे के बीच हुआ ये विवाद मीडिया की सुर्खियां बना था। चाचा भतीजे की जंग में पार्टी दो फाड़ हो गई, जिसके बाद पशुपति पारस को केंद्र की मोदी सरकार में मंत्रीपद भी मिला था। 

इसके बाद बीते दिनों चिराग पासवान ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर पार्टी के चुनाव चिह्न 'बंगला' पर अपना दावा किया था। दरअसल बिहार में दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। जिसे देखते हुए चिराग पासवान ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी और पार्टी के चुनाव चिह्न पर पशुपति पारस गुट के दावे को खारिज करने के लिए कहा था।


00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


3.45 बजे वायुयान द्वारा ग्वालियर के लिए होंगे रवाना…

आज CM शिवराज करेंगे रीवा जिले की 145 नलजल योजनाओं का शिलान्यास


रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 अक्टूबर को सिंगरौली जिले के चितरंगी में आयोजित समारोह में रीवा संभाग की 324 नलजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री जी रीवा जिले की 102 करोड; 42 लाख 43 हजार रूपये की लागत की 145 नलजल योजनाओं का शिलान्यास करके इनके निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। 

इस संबंध में कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी विकासखण्ड रीवा की एक, रायपुर कर्चुलियान की 60, गंगेव की नौ, सिरमौर की 11, जवा की तीन तथा मऊगंज विकासखण्ड की 33 नलजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विकासखण्ड नईगढ़ी की 20, त्योंथर की चार तथा हनुमना की चार नलजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनका निर्माण कार्य जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत किया गया है। इन नलजल योजनाओं से 51 हजार 986 घरों को नल से जल की आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 4 अक्टूबर को प्रातः 10.50 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा रवाना होकर प्रातः 11.50 बजे रीवा हवाई पट्टी पहुंचेंगे तदुपरांत प्रातः 11.55 बजे हेलीकाप्टर द्वारा सिंगरौली जिले के चितरंगी रवाना हो जायेंगे। श्री चौहान चितरंगी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर अपरान्ह 3.35 बजे रीवा आकर अपरान्ह 3.45 बजे वायुयान द्वारा ग्वालियर रवाना होंगे।


00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा…

पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखों की हुई घोषणा,12 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन


भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। अब यह परीक्षा 8 जनवरी 2022 से शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए 12 लाख 16 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इससे पहले यह परीक्षा 6 मार्च 2021 को आयोजित की जानी थी, लेकिन तैयारी ना हो पाने के कारण प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड इसे 12 अप्रैल 2021 को कराने की तारीख तय की थी। प्रदेश में बड़े करोना संक्रमण के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड 8 जनवरी 2022 से पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। 

3,862 जीडी पदों पर आरक्षक और 138 पद पर आरक्षक रेडियो की भर्ती करने के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑनलाइन परीक्षा लेगा। बोर्ड के अनुसार इस परीक्षा के लिए 12 लाख 16 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसमें से 59 हजार आवेदक ऐसे हैं उन्होंने जीडी आरक्षक और रेडियो आरक्षक की नौकरी को हासिल करने के लिए दो दो आवेदन पत्र जमा किए हैं। 11 लाख 96 हजार ऐसे उम्मीदवार हैं जो केवल एक पेपर देंगे प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की पिछली परीक्षाओं में करीब 10 लाख उम्मीदवारों के आवेदन किए थे। उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित कराई जा सकती है। बोर्ड के अनुसार केवल आधार कार्ड के आधार पर ही अभ्यार्थी परीक्षा हॉल में प्रवेश कर पाएंगे। 

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड अभी तक अपनी आयोजित परीक्षा में परीक्षा हाल में आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य परिचय पत्रों से प्रवेश देता था, लेकिन पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में केवल आधार कार्ड देखकर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। मध्य प्रदेश आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को प्राप्त आवेदनों की संख्या को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि परीक्षार्थियों में काफी प्रतियोगिता रहेगी। आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले युवाओं में अन्य राज्यों के भी आवेदकों की संख्या एक लाख के करीब है। माना जा रहा है कि यदि बाहरी राज्यों के आवेदक अच्छे अंक लाते हैं, तो मध्य प्रदेश के युवाओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।


00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


जानें पूरा मामला…

बंदरों ने की नोटों की बारिश, पेड़ से बरसाए 1 लाख रुपए


दमोह। जिले के जबेरा थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पेड़ से बंदरों ने एक लाख रुपए की बारिश की। इस दौरान लोगों ने जैसे की पैसे बरसते देखे तो सभी उसे लूटने के लिए पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सिग्रामपुर चौकी के पास कटनी-मंझौली सड़क मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ था। इस दौरान ऑटो में बैठे कटंगी निवासी मोहम्मद अली के पास एक लाख रुपए थे। उन्होंने तौलिए से बांधकर पैसे रखे थे। खाने की चालच में बड़ी ही चालाकी से बंदर तौलिया चुराकर ले गए। 

वहीं बंदरों ने पेड़ पर चढ़कर जैसे ही तौलिए से बंधी गठरी खोली तो पैसे बरसने लगे। कटनी-मंझौली सड़क मार्ग पर काफी भीड़ होने के कारण कटंगी निवासी मोहम्मद अली ऑटो से उतरकर जाम देखने के लिए गए थे। मोहम्मद भूल गए थे कि पैसों से भरी गठरी वह ऑटो में ही छोड़ आए हैं। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर बड़ी ही चालाकी से बंदरों ने गठरी पार कर ली। और पेड़ पर चढ़कर जैसे ही उन्होंने गठरी खोली तो पैसे बरसने लगे। पैसे बरसता देख पास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। 

हर कोई पैसे लूटने में जुट गया। वहीं जाम देखकर जब मोहम्मद अली लौटे तो उनके होश उड़ गए। लोगों को पैसे लूटते देख फौरन मोहम्मद ने मामले की जानकारी सिग्रामपुर पुलिस को दी। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा पेड़ से गिरे नोटों को उठाने वाले युवाओं को बुलाया गया, और उनके पास से पैसे वापस लिए गए। लेकिन इस दौरान सिर्फ 56 हजार रुपए ही वापस मिल सके, बाकी बचे 44 हजार रुपए अभी तक नहीं मिले हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


राष्ट्रीय नारी सशक्तीकरण संघ द्वारा 101 सदस्य गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित…

समाज और राष्ट्र की प्रगति में महिलाओं की अहम भूमिका : श्री तोमर


ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि जिस घर में नारी का सम्मान होता है उस घर में हमेशा खुशियां होती हैं। इसलिए हमारी संस्कृति में अनादिकाल से नारी शक्ति को पूजते आ रहे हैं। श्री तोमर रविवार को जिला पंचायत के सभागार में नारियों के सम्मान के लिये आयोजित हुए सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमेशा से राष्ट्र और समाज के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। जिला पंचायत के सभागार में राष्ट्रीय नारी सशक्तीकरण संघ द्वारा मध्य प्रदेश गौरव रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ऊर्जा मंत्री ने 101 अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाली नारी शक्ति व नारी को बढ़ावा देने वाले पुरूषों का इस समारोह में संस्था की ओर से सम्मान किया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष मनीषा यादव, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत  प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष शंतिशरण गौतम तथा गौरी शंकर धाकड़, संस्था अध्यक्ष राजकुमार धाकड़ व डॉ. वीना कुर्रे सहित सम्मानित होने वाले सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करने से समाज में अच्छा काम करने वाली महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें आगे अच्छा काम करने की प्रेरणा भी मिलती है। 

उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाओं ने समाज और राष्ट्र की प्रगति में अपना खास योगदान दिया है। जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष मनीषा यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज हम अपने कार्यालय में नारी शक्ति का सम्मान करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं का आहवान किया कि जैसे मैं जिला पंचायत अध्यक्ष बन सकती हूं तो आप सब भी ऊँचे औहदे पर पहुँच सकते हैं। इसलिए आपके मन में जो सपना है उसे पूरा करने के लिये दृढ़-इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़िए। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन चौधरी ने सम्मान समारोह में कहा कि नारी शक्ति हमेशा पूजनीय रही है और पूजनीय ही रहेगी। कार्यक्रम में पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए।


00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


किला गुरुद्वारे पर आयोजित भव्य आयोजन के चलते…

शिंदे की छावनी से उरवाई गेट तक मदाखलत ने हटवाया अस्थाई अतिक्रमण


ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के मदाखलत अमले द्वारा किला गुरुद्वारे पर आयोजित भव्य आयोजन के चलते शिंदे की छावनी से उरवाई गेट तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। मदाखलत अधिकारी ग्वालियर दक्षिण सत्येंद्र सिंह भदोरिया एवं मदाखलत अधिकारी ग्वालियर पूर्व शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देशन में की गई।

कार्यवाही के दौरान मदाखलत अमले द्वारा पैदल मार्च कर दोनों ओर की रोड को किलियर कराया गया तथा रास्ते में बाधक सभी अतिक्रमण एवं ठेले आदि को हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।


00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


कांग्रेस में यह ताकत नहीं बची की वो भाजपा का सामना कर सके…

PM मोदी व CM शिवराज के साथ खड़ा है मध्यप्रदेश का किसान : चौधरी


ग्वालियर। “किसान मेरा गौरव” विषय को लेकर निकले भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने आज ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का किसान पूरी तरह से केंद्र और राज्य सरकारों की रीतियों नीतियों के समर्थन में पुरजोर तरीके से खड़ा है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन पूरी तरह फ़्लॉप हो गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में होने जा रहे उपचुनावों में भाजपा को प्रचंड जीत मिलने जा रही है क्यों कि बिखरी हुई कांग्रेस में यह ताकत नहीं बची की वो भाजपा का सामना कर सके ।

दर्शन सिंह ने एक सवाल के जवाब में दावा किया है कि मध्यप्रदेश का किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  पर पूरा भरोसा करता है।  किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने  कहा कि मध्यप्रदेश का किसान भाजपा के साथ है और आने वाले चुनावों में भाजपा के समर्थन में मजबूती के साथ खड़ा दिखाई देगा। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने हमेशा किसानों और गरीबों के हित में निर्णय लिए हैं।  इसलिए मध्यप्रदेश का किसान केंद्र की मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर पूरा भरोसा करता है।  उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हो या मध्यप्रदेश की दोनों सरकारों ने हमेशा गरीबों और किसानों के हित में फैसले लिए हैं। 

भाजपा नेता चौधरी ने कहा कि सरकार किसान को महंगाई से बचाने के लिए ही कृषि उपकरणों सहित खाद बीज आदि पर सब्सिडी देती है, जीरो परसेंट पर ब्याज देती है और आज किसान इसका लाभ ले रहा है। दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि किसान आंदोलन केवल पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में ही रह गया है बाकी पूरे देश में कहीं नहीं है। पत्रकार वार्ता में बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र यादव प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति , राजेन्द्र सिंह गुर्जर, भरत दांतरे, जसवंत गुर्जर शामिल थे l


00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


श्री कुशवाह की पहल पर सब्जी कारोबारियों की समस्या का हुआ समाधान…

लक्ष्मीगंज की नई व पुरानी दोनों सब्जी मंडियाँ खोलने पर बनी सहमति


ग्वालियर। लॉक डाउन की वजह से लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी के जिन छोटे-छोटे सब्जी दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हुआ था उनके लिए खुशखबरी है। अब नई सब्जी मंडी के साथ-साथ पुरानी सब्जी मंडी में भी सब्जी कारोबारी कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखकर अपनी दुकानें लगा सकेंगे।  प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह की पहल पर सब्जी मंडी के दोनों पक्षों की मौजूदगी में इस बात पर सहमति बनी है। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार इस मसले को हल करने के उद्देश्य से  रविवार की सुबह भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी व सब्जी कारोबारियों के दोनों पक्षों के साथ लक्ष्मीगंज पहुँचे  और नई व पुरानी सब्जी मंडी परिसर का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसडीएम लश्कर अनिल बनवारिया व मंडी सचिव सहित अन्य सबंधित अधिकारी भी उनके साथ थे। निरीक्षण के बाद श्री कुशवाह ने गांधी रोड सर्किट हाउस पर बैठक ली। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से निर्णय लिया गया कि सब्जी कारोबार के लिए लक्ष्मी गंज की नई और पुरानी दोनों मंडियां खुलेंगी। राज्य मंत्री ने बताया जिन कारोबारियों को नई सब्जी मंडी की दूकानों आवंटित हैं वे पूर्व की भांति उन्हीं दुकानों से सब्जी का कारोबार कर सकेंगे। 

जैसे-जैसे और दुकानें बनतीं जाएँगी, पुरानी सब्जी मंडी के कारोबारी उन दुकानों में शिफ्ट होते जाएँगे। श्री कुशवाह ने कहा सब्जी कारोबारी बेहतर ढंग से अपना कारोबार कर सकें इसके लिए जरूरत पड़ने पर उन्हें नया परिसर उपलब्ध कराने के प्रयास भी गंभीरता से किए जाएंगे। मंडी व्यापारियों ने इस मौके पर राज्य मंत्री और प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे सभी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि सब्जी मंडी की लगभग 72 पक्की दुकानों के कारोबारी इस आशय का शपथ-पत्र देंगे कि वे अपनी दुकानों के आगे किसी को भी सब्जी बेचने के लिए नहीं बिठायेंगे। 

सुव्यवस्थित ढंग से सब्जी व्यवसाय और कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। सड़क यातायात को सुचारू बनाये रखने के उद्देश्य से पुरानी लक्ष्मी गंज मंडी से मुख्य सड़क मार्ग को जोड़ने वाला रास्ता बंद किया जाएगा। मंडी के मेन रास्ते से नई और पुरानी सब्जी मंडी जाया जा सकेगा। सब्जी कारोबारियों की समस्या का समाधान होने से खुश मंडी कारोबारियों ने पुष्पाहार पहनाकर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह के प्रति आभार जताया।


00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


आज की युवा पीढ़ी कर सकती है बड़े परदे पर पदार्पण…

चित्र भारती के दो दिवसीय फिल्मोत्सव का समापन आज


ग्वालियर। प्रसिद्व फिल्म निर्देषक पहलाज निहलानी ने कहा कि शाॅर्ट फिल्म के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी बडे़े परदे पर पदार्पण कर सकती है। बस जरूरत है विजन की। उन्होंने कहा कि इस समय ओटीटी और वेबसीरीज के जरिए समाज में जो अष्लीलता परोसी जा रही है उसे समाज द्वारा ही रोका जा सकता है। श्री निहलानी रविवार को ग्वालियर में चित्र भारती द्वारा आयोजित दो दिवसीय शाॅर्ट फिल्म फेस्टिवल के शुभारंभ पर आईआईटीटीएम में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्टी में सीखते रहना एक अनिवार्य प्रक्रिया है। जो आप समाज में देख रहे हैं उसे शाॅर्ट फिल्म में बदलकर अपने विचारों को समाज में ही पहुंचा सकते हैं। श्री निहलानी ने कहा कि साल 2006 से लेकर करके 2015 तक एक ऐसा कालखंड आया जब कुछ निर्देषकों ने ऐसी फिल्में तैयार की जिनमें अष्लीलता की भरमार हुआ करती थी। मैंने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के नाते इन्हें बदलने का भरसक प्रयास किया। आज ओटीटी और वेबसीरीज एक बार फिर वही अष्लीलता को समाज में लाने का काम कर रही है। इसे समाज के लोग बहिस्कार कर रोक सकते हैं। 

मप्र के हर घर में टैलेंट है बस उसे निखारने की आवष्यकता है। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि फिल्म सिटी मुंबई के पूर्व उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्रा ने कहा कि मनोरंजन कमाई का साधन नहीं होना चाहिए न ही यह पैसा कमाने का जरिया होना चाहिए। फिल्में समाज को आइना दिखाने का काम करती हैं। मप्र में फिल्म उद्योग की अपार संभावना है। बस जरूरत है उसे मंच उपलब्ध कराने की। निष्चित रूप से चित्र भारती का यह प्रयास सफल होगा। विषय प्रवर्तन करते हुए भारतीय चित्र साधना के सचिव अतुल गंगवार ने कहा कि मनोरंजन के नाम पर जो धीमा जहर परोसा जा रहा है उसने हमारी युवा पीढ़ी को भटकाने का काम किया है। भारतीय चित्र साधना के माध्यम से इसे बदलने का प्रयास हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विवि के कुलपति प्रो. साहित्य नाहर ने कहा कि चित्र भारती का यह प्रयास आने वाले समय में बहुत सार्थक होगा। यह युवाओं के लिए एक मंच है। फिल्मोत्सव आयोजित समिति के अध्यक्ष डाॅ. केषव पांडे ने स्वागत भाषण दिया और कहा कि चित्र भारती का यह प्रयास आने वाले समय में चंबल अंचल की क्षवि को निखारने का काम करेगा। 

इस दौरान फिल्म निर्देषक आकाष आदित्य लामा, आईआईटीएम के निदेषक डाॅ. आलोक शर्मा, चित्र भारती के प्रांत सह संयोजक दिनेष चाकणकर, कार्यक्रम संयोजक चन्द्रप्रताप सिंह सिकरवार, वीआईएसएम के चेयरमैन डाॅ सुनील राठौर, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की निदेषक श्रीमती किरण भदौरिया आदि पर मंचासीन थे। संचालन प्रो. रामकिषोर उपाध्याय एवं रेखा भदौरिया ने किया। इससे पहले ग्रीनवुड स्कूल के छात्रों ने गणेष वंदना प्रस्तुत की और संगीत विवि के छात्रों ने गीत प्रस्तुत किया। वहीं दो दिवसीय फिल्मोत्सव का समापन चार अक्टूबर को होगा। इस दौरान फिल्मों के प्रदर्षन के बाद चयनित फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा। रविवार को आईआईटीटीएम के सभागार, डाॅ कमल वषिष्ठ सभागार एवं भवभूति सभागार में लघु फिल्मों का प्रदर्षन हुआ। इस दौरान फिल्म निर्देषक आकाष आदित्य लामा ने कार्यषाला ली और युवाओं को फिल्म निर्माण से संबंधित बारीकियां सिखाई। वहीं यह बताया कि कैसे फिल्मों का निर्माण होता है। साथ ही कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल में फिल्म उद्योग की अपार संभावना है। आने वाले समय में इसके सार्थक प्रयास सामने आएंगे। 

इन फिल्मों का हुआ प्रदर्शन -

मिल्क माइन ऑफ़ वाइट गोल्ड, नागरिया, अमृत कृषि, पाठानकोट, कौशल विकास के नए आयाम, नासूर, सावरिया, एक कोशिश, अ ब्यूटीपफुल सोशल डिस्टेंस, सोल्ड फाॅर सीके्रेट क्राइम, नो मोर निगेटिव न्यूज, बंद, दुखडा, नक्षे कदम, बिदाई बाप की, अनमोल रिश्ता, चैन स्मोकर, रक्षाबंधन, कुछ कहना है, कल के सुपर स्टार, क्लीन पर्यावरण, पुलिस का दर्द, फौजी, गुल्लक, सौ का नोट, लखनउ।


00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा द्वारा बनाये गए…

केंद्रीय मंत्री ने स्वर्ग रथ को दिखाई हरी झंडी


ग्वालियर। अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा के द्वारा दानदाताओं के सहयोग से स्वर्ग रथ (शवबाहिका) ग्वालियर नगर के लिए बनाई गई है जिसको केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जनसेवा के लिए ग्वालियर वासियों को समर्पित की जाएगी उपरोक्त कार्यक्रम में सांसद विवेक शेजवलकर भाजपा नगर अध्यक्ष कमल मखीजानी, मार्गदर्शक सुरेश गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाशचंद मांडिल, उपाध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता, महामंत्री मीना गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता राष्ट्रीय सहमंत्री अशोक मांडिल, प्रधान संपादक मदनमोहन गोयल उपस्थित रहे। स्वर्ग रथ के लिए समाज बंधुओं ने खुले दिल से दान देकर सहयोग किया है। स्वर्ग रथ के साथ लश्कर, मुरार, मुरैना एवं गोहद के लिए चार डेड बॉडी फ्रीज़र भी उपलब्ध कराए गए हैं। जिसके लिए अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा समाज बंधुओं का आभार व्यक्त करती है। 

कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.पी. गुप्ता दिल्ली, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकमचंद गोयल, आर डी गुप्ता, मुन्नालाल गुप्ता बालाजी धाम, प्रदीप गांगिल मुरार, अखिलेश बंसल बामोर, आनंद गुप्ता, गोविंद बांदिल, आकाश चांदिल, संजय गोयल मीडिया प्रभारी, राजेश गोयल, प्रवीण बांदिल, सुरेश गुप्ता मुरार, नारायण दास गुप्ता नगर अध्यक्ष मुरार, रमेश चंद्र मांडिल,  राजकुमार माहौर, राधेश्याम गुप्ता गुना वाले, रवि गोयल, आशा गोयल महिला मंडल अध्यक्ष लश्कर, बीना गुप्ता महिला मंडल अध्यक्ष मुरैना, गायत्री बंसल, ओमप्रकाश मांडिल, ओपी गुप्ता मुरैना आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।


Comments