संस्कृति सप्ताह समापन समारोह का हुआ आयोजन

देश में किये जा रहे कार्य तथा तानसेन शाखा द्वारा…

संस्कृति सप्ताह समापन समारोह का हुआ आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय बंसल, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय चेयरमैन, (समग्र ग्राम विकास),  द्वारा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक पांडे प्राचार्य, शासकीय शिक्षा महविद्ध्यालय, शिक्षा नगर, ग्वालियर तथा विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मन्त्री (संस्कार) पी. डी. मिश्रा तथा भारत विकास परिषद की प्रांतीय संयोजक (संस्कृति सप्ताह), अलका कुशवाह, की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक (बाल संस्कार) अनिल गुप्ता, विकास रत्न अखिलेश पांडे तथा संरक्षक महेंद्र खुराना विशेष रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम माँ भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन व राष्ट्र गीत वन्दे मातरम के गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात अतिथि गणों का चंदन तिलक कर व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। शाखा अध्यक्ष अर्चना मिश्रा द्वारा अपने स्वागत उदबोधन में सभी का स्वागत किया गया। 

शाखा सचिव अशोक शर्मा द्वारा भारत विकास परिषद का परिचय देते हुए परिषद द्वारा देश में किये जा रहे कार्य तथा तानसेन शाखा द्वारा ग्वालियर में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की संयोजिका अंजू भार्गव द्वारा संस्कृति सप्ताह में किये गये कार्यों तथा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प में किये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। इसके पश्चात बाल संस्कार व संस्कृति सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिताओं के 45 विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संयोजक (संस्कृति सप्ताह) अलका कुशवाह द्वारा बाल  संस्कार व संस्कृति सप्ताह में शाखा द्वारा भारतीय संस्कृति को बनाए रखने के उददेश्य से किये गये कार्यों की सराहना करते हुए शाखा की पूरी टीम को बधाई दी गयी। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय मन्त्री (संस्कार) पी डी  मिश्रा द्वारा जीवन में गुरु का महत्व व गुरु शिष्य संबंधों पर अपने विचार व्यक्त किये गये। इसके पश्चात विभिन्न विद्धयलयों से पधारे 29 शिक्षकों सहित प्राचार्य व प्रधानध्यापक गणों का स्मृति चिन्ह, दुपट्टा, माला व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। 

मुख्य अतिथि दीपक पांडे द्वारा भारतीय संस्कारों को बनाए रखने के लिये गुरु वंदन छात्र अभिनंदन जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिये तानसेन शाखा की प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय बंसल द्वारा उक्त कार्यक्रम को शानदार तरीके से संजोकर आयोजित करने के लिये शाखा की टीम को बधाई दी गयी। अन्त में शाखा द्वारा मुख्य अतिथि दीपक पांडे का स्मृति चिन्ह, दुपट्टव श्रीफल देकर सम्मान किया गया तथा क्षेत्रीय मन्त्री (संस्कार) पी डी मिश्रा का दुपट्टा व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम का सफल संचालन महिला प्रमुख अंजू भार्गव तथा उपाध्यक्ष भारती गुप्ता द्वारा किया गया तथा आभार कोषाध्यक्ष अरविंद गौड़ द्वारा दिया गया। तत्पश्चात सभी के द्वारा मिल कर भोजन का आनंद लिया गया। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक द्वय अमित भार्गव तथा महावीर गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष यासीन खान मन्सूरी तथा कमल किशोर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य, परिवारजन, बच्चे, अभिभावक गण तथा पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।

Comments