जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की meeting आज

जल जीवन मिशन के अंतर्गत…

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आज 

ग्वालियर। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक का आयोजन 8 अगस्त को शाम 5.30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल ने बताया है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामीण परिवारों को वर्ष 2023-24 तक क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन के मान से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिये 1741.16 लाख की योजना तैयार की गई है। जिसका अनुमोदन गठित जिला जल एवं स्वच्छता समिति में कराया जाएगा।

Comments