BSF अकादमी की साईकिल रैली 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में…

BSF अकादमी की साईकिल रैली 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक

ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल के जवान ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के उपलक्ष्य में तीन साईकिल रैलियों में हिस्सा लेंगे। साईकिल रैलिया स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े स्थानों से प्रारम्भ होगी और दिनांक 02 अक्तूबर 2021 को राजघाट, नई दिल्ली में समाप्त होगी। रैलियों का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के प्रति जन जागरूकता फैलाना है। 

प्रथम रैली दिनांक 22 सितम्बर 2021 को चन्द्रशेखर आजाद स्मारक (ओरछा) मध्य प्रदेश से रवाना की जाएगी, समारोह के मुख्य अतिथि  अनिल जैन, विधायक, निवारी, द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जायेंगा एवं द्वितीय रैली झाॅसी किला, उत्तर प्रदेश से दिनांक 23 सितम्बर 2021 को रवाना की जाएगी जिसके मुख्य अतिथि  माननीय रवि शर्मा, विधायक, झाॅंसी, द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जायेगा और तृतीय रैली दिनांक 24 सितम्बर 2021 को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) से रवाना की जाएगी जिसमें मुख्य अतिथि प्रद्युमन सिंह तोमर, विधायक, ग्वालियर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जायेगा। 

साईकिल रैलियों में सीमा सुरक्षा बल अकादमी के 45 साईकिल चालक भाग लेगें और 455 किलोमीटर की दूरी तय कर के दिनांक 02 अक्तूबर 2021 को राजघाट, नई दिल्ली पहॅंुचेगें, जहाॅ रैली का समापन समारोह होगा। लालतेन्दु मोंहती, भारतीय पुलिस सेवा, निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर एवं अकादमी टेकनपुर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होगे। मध्य प्रदेश सरकार और समाज के अन्य महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति भी इस समारोह में भाग लेगें।  

Comments