जन-समस्याओं के निराकरण के लिए डॉ. सिकरवार ने दिया धरना

डॉ. सिकरवार सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर हुई एफआईआर…

जन-समस्याओं के निराकरण के लिए डॉ. सिकरवार ने दिया धरना


ग्वालियर। कांग्रेस के आव्हान पर सिटीसेंटर स्थित निगमायुक्त कार्यालय पर विधायक सतीश सिकरबार ने कहा है कि नगरनिगम प्रशासन से बार-बार आग्रह करने और ज्ञापनों माध्यम से क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में अवगत कराये जाने के बाद भी जनससमयाओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। इसलिये आम जनता की समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिये कांग्रेस पार्टी ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गुरूवार को 11 से 2 बजे के बीच धरना दिया गया। जिसमें लोग हजारों की संख्या कांग्रेस कार्यकर्त्ता और नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान धरनास्थल पर एसडीएम सीबी प्रसाद, सीएसपी रत्नेश तोमर, थाना विश्वविद्यालय के टीआई आनंद बाजपेई मौजूद रहें। घरनास्थल पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा है कि क्षेत्रीय समस्याओं को निराकरण में नगरनिगम भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहा है, अगर 15 दिन के अंदर समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो संभागायुक्त एवं प्रशासक तथा कलेक्टर का घेराव किया जायेगा।

निगम मुख्यालय पर हजारों की संख्या में धरना दे रहे कांग्रेसजनों पर कोरोना गाइडलाईन का उल्लघन होने पर विधायक डॉ. सतीशसिंह सिकरबार व समर्थकों पर थाना विश्वविद्यालय में धारा 188, 269, 270 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गयी हैं। कोविड़ प्रोटोकॉल का उल्लंघन व एसडीएम से परमिशन मांगी थी परमिशन एसडीएम सीबी प्रसाद के कार्यालय से रद्द होने के बाद बगैर परमिशन का आयोजन करने का आरोप हैं। एसडीएम सीबी प्रसाद ने बताया कि विधायक डॉ. सतीशसिंह सिकरबार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा और महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूचिराय ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। आपको बता दें कि भितरवार में चल रहे कांग्रेस में शामिल विधायकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर ली गयी हैं।

Comments