परिवहन मंत्री आज “VISION ZERO MADHYA PRADESH” का करेंगे शुभारंभ

सड़क दुर्घटनाएँ रोकने के लिये तैयार किया है यह संकल्प…

परिवहन मंत्री आज “विजन जीरो मध्यप्रदेश” का करेंगे शुभारंभ 

ग्वालियर। सड़क दुर्घटनाएँ रोकने के लिये परिवहन विभाग ने “विजन जीरो मध्य प्रदेश” के नाम से संकल्प तैयार किया है। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में 18 अगस्त को “विजन जीरो मध्य प्रदेश” का शुभारंभ होगा। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अभय मनोहर सप्रे इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। 

परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि 18 अगस्त को प्रात: 11 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के समीप स्थित आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) के सभागार में “विजन जीरो मध्य प्रदेश” संकल्प का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा। परिवहन मंत्री श्री राजपूत इस कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। 

कार्यक्रम में उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे भी ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। आईआईटीटीएम में “विजन जीरो मध्य प्रदेश” कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा एवं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह भी मौजूद रहेंगे।

Comments