Rescue से निकाले गये लोगों की जानकारी टीम मुरैना पर करें अपडेट : कलेक्टर

राजस्व, पुलिस अधिकारी प्रति दो घंटे में…

रेस्क्यू से निकाले गये लोगों की जानकारी टीम मुरैना पर करें अपडेट : कलेक्टर

मुरैना। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से राजस्व, पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन अधिकारी, कर्मचारी की चंबल-क्वारी नदी पर बाढ़ नियंत्रण के लिये ड्यूटी लगाई गई है, वे खुद की सुरक्षा करते हुये लोगों की जान बचाये। उन्होंने कहा कि चंबल-क्वारी नदी के जलस्तर से जो गांव घिर गये है, उन गांवों के लोगों को अधिकतर बाहर निकाल लिया है। इसके बावजूद भी कुछ लोग रह गये है, उन्हें रेस्क्यू से बाहर निकालें। 

उसकी जानकारी प्रति दो घंटे में टीम मुरैना पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बाढ़ आपदा से निपटे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी अधिकारियों को माॅनीटरिंग करने के लिये तैनात किया गया है, उनके संपर्क में भी राजस्व एवं पुलिस अधिकारी बराबर संपर्क में है। प्रत्येक रेस्क्यू की जानकारी जिला कंट्राॅल रूम के दूरभाष नंबर 07532-222557 पर तुरंत सूचित करें।

कलेक्टर बी.कार्तिकेयन के निर्देशन में यह टीम इन गांवों में पहुंचकर रेस्क्यू का कार्य कर रहीं है। इनके लिये एसडीओपी व थाना प्रभारी इस प्रकार रहेंगे। अम्बाह थाना के लिये एसडीओपी अशोक जादौन के मोबाइल नंबर 9179980253, निरीक्षक योगेन्द्र सिंह जादौन के मोबाइल नंबर 9977456445 पर संपर्क कर सकते है। प्रथम एनडीआरएफ टीम इनके निर्देशन में कुथियाना, जौंहा, पीपरीपुरा, रडुआपुरा, डण्डोली, बीलपुर, बाबू सिंह की घेर, रूअर, रतनबसई, रामगढ़, हौलापुरा, चुस्लई, सुखध्यान का पुरा, इन्द्रजीत का पुरा, गूंजबंधा, सबसुख का पुरा, मलबसई, गौसबसई, किसरोली, बीच का पुरा, दलजीत का पुरा में रेस्क्यू का कार्य करेंगी। थाना नगरा के अन्तर्गत उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र मालवीय के मोबाइल नंबर 7974545891 पर संपर्क कर सकते है। ये भूप का पुरा, साहस का पुरा में रेस्क्यू का कार्य करेंगी। थाना महुआ के अन्तर्गत उपनिरीक्षक पारथ सिंह के मोबाइल नंबर 8516851332 पर संपर्क कर सकते है। ये नयापुरा, खोह, बीजला, खुर्द, बिहार का पुरा, रायपुर खुर्द में रेस्क्यू का कार्य करेंगी। थाना दिमनी के अन्तर्गत उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गुलबाग सिंह के मोबाइल नंबर 9131246194, निरीक्षक शिवकुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 9826517451 पर संपर्क कर सकते है। 

ये ग्राम कुल्हाड़ा, मउखेड़ा, ऐसाह, भवेश्वरी मंदिर, टीकाराम का पुरा, बादगढ़ का पुरा, मुकंदीपुरा, जगजीत का पुरा, आरोली, पतारा, बरेथा, डाब का पुरा, भोला का पुरा में बाढ़ प्रभावित ग्रामों में संपर्क में रहेंगे। द्वितीय एनडीआरएफ टीम थाना चिन्नोनी के लिये एसडीओपी कैलारस शशीभूषण रघुवंशी होंगे। इनका मोबाइल नंबर 7049115301, थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह कुशवाह होंगे। इनका मोबाइल नंबर 9977843080 रहेगा। ये ग्राम बेदपुरा, ब्रिजापुरा, जगरूआपुरा, आमली पुरा, मलपुरा, होरावरा, वीलगाड़ा, पहारपुरा, करजोनी, भर्रा, झौंड, कोढ़ेरा पुरा, गुलाबपुरा के लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है। थाना देवगढ़ के लिये एसडीओपी मानवेन्द्र सिंह रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 7049116586 रहेगा। थाना प्रभारी अरूण सिंह कुशवाह रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 9039639882 रहेगा। ये ग्राम बरसेनी, बहादुरपुरा, अजबापुरा, साबदा, बरवासिन, खिटौरा, काबिल, बाबड़ी, समाधी, तिलुआ गांव के लिये बाढ़ के दौरान संपर्क कर सकते है। थाना सरायछैला के लिये सीएसपी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी होंगे, इनका मोबाइल नंबर 9425463427 रहेगा। थाना प्रभारी जितेन्द्र नगाइच होेंगे, इनका मोबाइल नंबर 9826886183 रहेगा। 

जिसमें गया पुरा, नदुआ पुरा, बेजनाथ का पुरा, पतिराम का पुरा, भोलाराम का पुरा, ददराम का पुरा, पटेल का पुरा के लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है। थाना बागचीनी के लिये एसडीओपी जौरा मानवेन्द्र सिंह रहेंगे। थाना स्तर पर अरूण कुशवाह रहेंगे। ग्राम चेंची का पुरा, मढ़ैया टेकन, करारी का पुरा और नेहरावली के लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है। एसडीआरएफ टीम थाना सबलगढ़ के अन्तर्गत एसडीओपी गुरूवचन सिंह को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 9893140274, थाना प्रभारी ओपी आर्य रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 7389819191 रहेगा। लक्ष्मण पुरा, देवलाल का पुरा, बटेश्वरा, रतियापुरा, रघुनाथ, नरे का पुरा, म्याना, कलरघटी, हरूआ का पुरा, टोंट पुरा के लोग इन अधिकारियों से संपर्क करंेगे। लोक होमगार्ड टीम थाना टेंटरा के अन्तर्गत रहेगी। इसमें एसडीओपी गुरूवचन सिंह रहेंगे। थाना प्रभारी रेखा मिश्रा रहेंगी, इनका मोबाइल नंबर 7773064057 रहेगा। ग्राम बरोंठा, पैलारा, बड़ी रायड़ी, छोटी रायड़ी, रायधेन, टपरा, मदनपुरा, गोदोली बंथर के लोग इनसे संपर्क कर बाढ़ के संबंध में संपर्क कर सकेंगे। 

Comments