NSUI ने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को दिखाए काले झंडे

विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं की सुरक्षाकर्मियों से हुई झूमाझटकी…

NSUI ने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को दिखाए काले झंडे

रीवा। NSUI के कार्यकर्ताओं ने एक दिन के प्रवास पर रीवा आए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का काले झंडे दिखाकर विरोध किया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और पुलिस जवानों की NSUI कार्यकर्ताओं से झूमाझटकी भी हुई। पुलिस ने उन्हें मंत्री के काफिले से दूर भगा दिया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से उर्रहट स्थित आवास में मिलकर काफिले के साथ सिरमौर चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी बीच कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। गाड़ी के आगे खड़े होकर वापस जाओ के नारे लगाते हुए NSUI कार्यकर्ता विरोध जता रहे थे। 

NSUI प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी ने कहा कि रीवा में प्रजातंत्र के हत्यारों का ऐसा ही स्वागत होगा। जब जनता कोरोना से जूझ रही थी, जब जनादेश वाले मंत्री पांच सितारा होटलों में मौज कर रहे थे। फिर जब खेती का समय आया, तो किसान प्रकृति की मार झेलने लगा। मंत्री अपने विभाग की व्यवस्थाएं तो सुधार न सके, ऊपर से खंभों में स्टंट मारकर दिखावा कर रहे हैं। ऊर्जा मंत्री शुक्रवार सुबह 8 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा पहुंचे थे। उन्होंने पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजेंद्र शुक्ला से भी मुलाकात की।

Comments