प्रभारी निगम आयुक्त के साथ अभद्रता करने वाले के खिलाफ हो दंडात्मक कार्रवाई

संभागीय आयुक्त, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन…

प्रभारी निगम आयुक्त के साथ अभद्रता करने वाले के खिलाफ हो दंडात्मक कार्रवाई

ग्वालियर। विगत 14 अगस्त 2021 को महाराज बाड़े पर आरोपी मनोज शर्मा द्वारा प्रभारी नगर निगम आयुक्त मुकुल गुप्ता के साथ की गई अभद्रता को लेकर आज नगर पालिका निगम अधिकारी कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा एवं मध्य प्रदेश डिप्लोमा एसोसिएशन के तत्वाधान में नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की। 

नगर पालिक निगम अधिकारी कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा के संयोजक एवं मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के संयोजन में नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एकत्रित होकर संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना को ज्ञापन सौंपा तथा बताया कि आरोपी मनोज शर्मा द्वारा महाराज बाड़े पर प्रभारी नगर निगम आयुक्त मुकुल गुप्ता के साथ की गई अभद्रता एवं मारपीट की घटना से निगम की छवि आम जनता के समक्ष धूमिल हुई है । नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 55 के अंतर्गत आयुक्त नगर निगम के मुख्य पदाधिकारी होते है तथा निगम के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी आयुक्त के अधीन कार्य करते हैं। नगर निगम में आयुक्त का पद एक गरिमा का पद होता है ,जिसकी प्रशासनिक एवं आम जनता की दृष्टि से अपनी अलग पहचान है। नगरपालिका अधिनियम 1956 की धारा 410 के अंतर्गत निगम पदाधिकारी लोकसेवक की श्रेणी में आते हैं। 

उक्त शर्मसार कर देने वाली घटना करने वाले आरोपी मनोज शर्मा के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने , प्रशासनिक अधिकारी का अपमान करने, बल पूर्वक हमला करने तथा स्वेच्छा से अपहित करने के दंडात्मक अपराधों में भारतीय दंड संहिता 1860 एवं अन्य सुसंगत अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत यथाशीघ्र कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला ग्वालियर को निर्देशित करने का कष्ट करें , जिससे उक्त शर्मसार करने वाली घटना की पुनरावृति भविष्य में ना हो तथा निगम पदाधिकारी निगम सेवाओं का क्रियान्वयन नियमानुसार बिना किसी भय के कार्य कर सकें। 

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राजेश श्रीवास्तव अपर आयुक्त, इं. राजेंद्र सिंह भदोरिया, इं. जे.पी.पारा,  इं.प्रेम पचौरी,  इं.अरविंद चतुर्वेदी, इं.कीर्ति वर्धन मिश्रा, इं.ए पी एस भदौरिया अनूप लिटोरिया, जगदीश अरोरा, इं. केशव चौहान, इं.रजनीश गुप्ता, इं.सुरेश अहिरवार, महेश पाराशर, इं.महेंद्र अग्रवाल, इं.सत्येंद्र यादव  a.p.s. जादौन बलवीर सिकरवार  इं.शैलेंद्र सक्सेना, किशोर चौहान पमनानी, एवं अन्य सभी निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा  संभागीय आयुक्त की अनुपस्थिति में कमलेश भार्गव  अपर आयुक्त को संभागीय आयुक्त कार्यालय मोतीमहल में  ज्ञापन सौंपा गया।

Comments