रायसेन के पांच निवासी...
नकली CBI बनकर दिल्ली में घूमते थे दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
सेंट्रल दिल्ली जिला पुलिस की करोलबाग थाना पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच नकली CBI अधिकारियों के गैंग को गिरफ्तार किया है।
ये नकली CBI के अधिकारी दरअसल ईरानी गैंग के सदस्य हैं, जो अपने आप को CBI अधिकारी बताकर राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में लोगों के साथ फर्जीवाड़ा को अंजाम देते थे।
इन आरोपियों के खिलाफ उत्तरप्रदेश के जौनपुर, मध्यप्रदेश, दिल्ली के कई थानों में हत्या, लूटपाट जैसे संगीन मामले भी दर्ज थे।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम प्रमुख तौर पर इस प्रकार से है -
- मोहब्बत अली उर्फ मोहम्मद साबिर हुसैन - मध्यप्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन के पास ईरानी मुहल्ला का रहने वाला.
- मोहम्मद काबिल उर्फ इमरान उर्फ इमरान हुसैन, संजय नगर कॉलोनी, रायसेन, भोपाल मूल का रहने वाला.
- अनवर अली - संजय नगर कॉलोनी, रायसेन, भोपाल मूल का रहने वाला.
- शौकत अली जाफरी - जेल रोड, संजय नगर कॉलोनी, रायसेन, भोपाल मूल का रहने वाला.
- मुख्तियार हुसैन- किला रोड, संजय नगर कॉलोनी, रायसेन, भोपाल मूल का रहने वाला
0 Comments