भोपाल में CM शिवराज करेंगे ध्वजारोहण

31 जिलों में मंत्री लेंगे परेड की सलामी…

भोपाल में CM शिवराज करेंगे ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर CM शिवराज सिंह चौहान भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। प्रदेश की जनता को संदेश देंगे। वे परेड की सलामी भी लेंगे। साथ ही, पुलिसकर्मियों को पदक भी वितरित करेंगे। इंदौर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जबलपुर में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, रीवा में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वजारोहण करेंगे। प्रदेश के 31 जिलों में मंत्री परेड की सलामी लेंगे। बाकी जिलों में कलेक्टर समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कोरोना के चलते अबकी बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तस्वीर बदली हुई रहेगी। बच्चे समारोह में शामिल नहीं होंगे। भोपाल में एसटीएफ, एसएएफ, जिला पुलिस समेत कुल 9 टुकड़ियां मार्च पास्ट करेगी, जो CM शिवराज सिंह चौहान को सलामी देगी। CM सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। वे परेड की सलामी और निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद पदक वितरण करेंगे। 

भोपाल में एसटीएफ, एसएएफ, जिला पुलिस, महिला पुलिस, जेल, होमगार्ड, हॉक फोर्स व बैंड की कुल 9 टुकड़ी शामिल होंगी, लेकिन कोरोना के चलते स्कूली बच्चों और रिटायर्ड सेना के जवानों की 10 टुकड़ी शामिल नहीं की जाएंगी। प्रत्येक जवान के बीच 6 फीट की दूरी रहेगी। पहले एक हाथ की दूरी रहती थी। पिछले साल मंच के सामने से प्लाटून नहीं गुजरे थे, लेकिन इस बार प्लाटून सामने से होकर गुजरेंगे और CM को सलामी देंगे। इसी तरह, मुख्य समारोह में स्वतंत्रता व लोकतंत्र संग्राम सैनानियों का सम्मान नहीं होगा। भोपाल में 11 स्वतंत्रता संग्राम व 80 से ज्यादा लोकतंत्र संग्राम सैनानियों के घरों में अधिकारी पहुंचेंगे और शाॅल-श्रीफल देकर सम्मानित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोपाल में थोक किराना बाजार बंद रहेगा। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया, स्वतंत्रता दिवस पर थोक बाजार बंद रखने की परंपरा रही है। इस बार भी परंपरा निभाएंगे।

  • इंदौर - इंदौर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ध्वजारोहण करेंगे। सुबह 9 बजे 15वीं बटालियन एसएएफ परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण। परेड की सलामी लेंगे। वे इंदौर केंद्रीय जेल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजीवन कारावास के बंदियों की रिहाई समारोह में भी शामिल होंगे।
  • जबलपुर - जबलपुर में पीब्डल्यू मंत्री गोपाल मंत्री मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। वे सुबह 9 बजे राइट टाउन स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। प्रभारी मंत्री परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी करेंगे।
  • सागर - सागर में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ध्वजारोहण करेंगे। वे पीटीसी ग्राउंड में होने वाले मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेंगे।
  • रीवा - रीवा के एसएएफ ग्राउंड पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।
  • ग्वालियर - प्रदेश सरकार में मंत्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर में ध्वजारोहण करेंगे।

मंत्री विजय शाह सतना, जगदीश देवड़ा उज्जैन, बिसाहूलाल साहू मंडला, यशोधरा राजे सिंधिया देवास, मीना सिंह मांडवे सीधी, कमल पटेल छिंदवाड़ा, गोविंद सिंह राजपूत दमोह, बृजेंद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद, विश्वास सारंग विदिशा, डॉ. प्रभुराम चौधरी सीहोर, डॉ. महेंद्र सिंह सिसौदिया शिवपुरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, प्रेम सिंह पटेल बुरहानपुर, ओमप्रकाश सकलेचा सिवनी, उषा ठाकुर खंडवा, अरविंद भदौरिया रायसेन, डॉ. मोहन यादव राजगढ़, हरदीप सिंह डंग बालाघाट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव अलीराजपुर, भारत सिंह कुशवाह मुरैना, इंदर सिंह परमार झाबुआ, राम खेलावन पटेल शहडोल, राम किशोर कांवरे उमरिया, बृजेंद्र सिंह यादव शाजापुर, सुरेश धाकड़ दतिया एवं ओपीएस भदौरिया रतलाम में ध्वजारोहण करेंगे। 

इनके अलावा निवाड़ी, हरदा, नरसिंहपुर, कटनी, आगर, अनूपपुर, खरगोन, भिंड, सिंगरौली, टीकमगढ़, धार, अशोकनगर, छतरपुर, नीमच, डिंडौरी, बड़वानी, मंदसौर, श्योपुर, बैतूल एवं पन्ना में वहां के कलेक्टर ध्वज फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल सर्किट हाउस, भाजपा कार्यालय और स्थानीय पुलिस ग्राउंड में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, पूर्व CM कमलनाथ सुबह 9 बजे राजीव कांग्रेस भवन और छोटी बाजार में ध्वजारोहण करेंगे।

Comments