प्रदेश में 26 जुलाई से खुलेंगे 11वीं-12वीं के स्कूल

सरकार ने जारी कीं गाइडलाइंस…

प्रदेश में 26 जुलाई से खुलेंगे 11वीं-12वीं के स्कूल

कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने हायर सेकेंड्री स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। सरकार ने 26 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोलने का निर्देश जारी किया है। सरकार ने 11वीं और 12वीं के बच्चों की पचास फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने को कहा है। 

सरकार ने इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को जारी एसओपी के अनुसार, कक्षा 9 और 10 कक्षा के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं 5 अगस्त से सप्ताह में एक बार होगी। 

वहीं कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए सप्ताह में दो बार कक्षाएं खुलेंगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 11 के छात्र मंगलवार और शुक्रवार को स्कूल जाएंगे, जबकि कक्षा 12 के छात्र सोमवार और गुरुवार को स्कूलों में बुलाए जाएंगे। वहीं नौवीं कक्षा के छात्र शनिवार को स्कूल जाएंगे और 10वीं के छात्रों की बुधवार को क्लास लगेगी। 

Comments