अवंतिका गैस लिमिटेड पर निगम ने लगाया 198640 रूपये का जुर्माना

पानी की लाइन के आर पार निकाला गैस पाइप…

अवंतिका गैस लिमिटेड पर निगम ने लगाया 198640 रूपये का जुर्माना

   

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा बिछाई गई पानी की पाइप लाइन में अवन्तिका गैस लिमिटेड द्वारा गैस पाइप लाइन को पानी की लाइन के आर पार निकाला गया जिससे क्षेत्र में गंदा पानी आने पर 198640/- रूपये का जुर्माने की कार्यवाही की गई। नगर निगम ग्वालियर के उपायुक्त एपीएस भदौरिया को वार्ड क्रमांक 23 गल्ला कोठार थाठीपुर से कम मात्रा में एवं गंदा पानी आने की शिकायतें निरन्तर मिल रही थीं। 

जिसके उपरांत उपायुक्त श्री भदोरिया ने क्षेत्र का निरीक्षण कर पाया कि अवन्तिका गैस लिमिटेड द्वारा सीएनजी गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा। उक्त कार्य के दौरान अवंतिका गैस लिमिटेड द्वारा गैस पाइप लाइन को पानी की लाइन के आर-पार निकाला गया है । 

जिससे क्षेत्र के नागरिकों को  अनावश्यक जल संकट एवं गंदा पानी प्राप्त हुआ। नगर निगम द्वारा उक्त पानी की लाइन का कार्य तत्काल संधारण कराकर पानी की लाइन चालू कराई तथा उस संधारण कार्य पर 198640ध/- रूपये का व्यय हुआ। उक्त रूपये की वसूली के लिए निगम द्वारा 5 दिवस का समय अवंतिका गैस लिमिटेड को दिया गया है।

Comments