ऑक्सीजन की कमी को लेकर SC ने लगायी केंद्र को फटकार

हमें कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर न करें…

ऑक्सीजन की कमी को लेकर SC ने लगायी केंद्र को फटकार

नई दिल्ली। दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप हमें कड़े फैसले के लिए मजबूर न करें. ऑक्सीजन के मुद्दे पर दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया था कि आदेश के बावजूद केंद्र सरकार हर दिन हमें 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं कर पा रही है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन स्पालाई करने का आदेश दिया था. 

अपने आदेश में कोर्ट ने यह भी कहा था कि उसे यह सप्लाई तब तक देना होगा जबतक कि आदेश में कोई बदलाव नहीं होता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''केंद्र को दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देना होगा.'' जजों ने कहा, ''मामले में आदेश लिखवाया जा चुका है. इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. पहले जब आदेश दिया गया था, वह सिर्फ 1 दिन के लिए नहीं था. केंद्र ऐसी स्थिति न बनाए कि हमें सख्त रुख अपनाना पड़े.'' 

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि उसे हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की दी जाए. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था, ''यदि हमें ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई मिलती है तो फिर हम दिल्ली में 9,000 से 9,500 बेड की व्यवस्था कर पाएंगे.'' मुख्यमंत्री ने कहा था, ''हमें ऑक्सीजन मिलता है तो हम बेड तैयार कर सकेंगे. मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि 700 मीट्रिक टन सप्लाई होने पर दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हो सकेगी.''

Comments