पिछले 24 घंटों में सामने आए 4.14 लाख नए कोरोना मामले

3915 की गई जान...

पिछले 24 घंटों में सामने आए 4.14 लाख नए कोरोना मामले

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के टेस्ट में गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुकाबले कुछ कमी देखने को मिली है जबकि कोरोना के मामले ज्यादा दर्ज किए गये हैं, यानि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर में बढ़ोतरी हुई है, दर 22.67 प्रतिशत दर्ज की गई है। टेस्टिंग की बात करें तो 24 घंटे में कुल 1826490 टेस्ट हुए हैं। 

हालांकि कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 3.31 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अबतक देशभर में 1.76 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। 

वैक्सीनेशन की बात करें तो उसमें भी कुछ गति आई है, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 23.70 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है। अबतक देश में 16.49 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण को तेज करने की अपील की है।

Comments