मुख्यमंत्री ने क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर्स को दिए निर्देश…
आयुष्मान कार्ड धारकों का चुनिंदा प्राइवेट अस्पतालों में होगा निःशुल्क इलाज : CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के समस्त आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निःशुल्क कोविड उपचार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना लागू की गई है। इस योजना में आयुष्मान कार्डधारी परिवारों का नि:शुल्क कोविड उपचार करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये है सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आकाश त्रिपाठी ने योजना की जानकारी एवं क्रियान्वयन के लिये समस्त कलेक्टर्स और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान पैकेज की दरों में 40 प्रतिशत की वृद्धि कर उनको वर्तमान में उपचार के लिये प्रायवेट अस्पतालों की दरों के समकक्ष लाया गया है।
इसमें विशेष जाँचों जैसे
सीटी स्केन, एमआरआई
आदि की अधिकतम
सीमा जो पूर्व
में 5 हजार रूपये
प्रति परिवार प्रतिवर्ष
थी, इसे संशोधित
कर वर्ष 2021-22 में
कोविड-19 के उपचार
हेतु भर्ती कार्डधारियों
के लिए 5 हजार
रुपये प्रति कार्डधारी
कर दिया गया
है। वर्तमान में
प्रदेश के कोविड
उपचार हेतु चिन्हित
अस्पतालों की संख्या
579 के विरुद्ध मेडिसिन विशेषज्ञता
वाले 288 अस्पताल ही आयुष्मान
योजना के इम्पेनल्ड
है। अतः जिला
स्वास्थ्य समिति को जिला
स्तर पर कोविड-19
के इलाज के
लिए सार्थक पोर्टल
पर पंजीकृत निजी
अस्पताल को आयुष्मान
भारत योजना में
तीन माह के
लिए अस्थायी सबद्धता
प्रदान करने के
लिए अधिकृत किया
गया है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि उक्त निर्णय से आर्थिक रूप से कमजोर आयुष्मान कार्डधारी परिवारों का निःशुल्क कोविड उपचार कराया जा सकेगा, जो राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता भी है। अतः यह सुनिश्चित करें कि जिले के समस्त ऐसे निजी अस्पताल जो मेडिसिन विशेषज्ञता रखते हुए कोविड उपचार कर रहे हैं और सार्थक पोर्टल पर पंजीबद्ध हैं। उनकी आयुष्मान योजना के अन्तर्गत तीन माह के लिए अस्थायी संबद्धता शीघ्र दी जाये ताकि उन सभी अस्पताल में आयुष्मान योजना के नवीन पैकेज के अन्तर्गत आयुष्मान कार्डधारियों का नि:शुल्क कोविड उपचार सुनिश्चित किया जा सके।
बहुत छोटे अस्पतालों को यह संबद्धता न दी जाये। राज्य शासन प्रतिबद्धता है कि आयुष्मान भारत योजना में पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य को कार्ड उपलब्ध कराया जाये। यह कार्य एक अभियान के रूप में चलाया जाये। कोविड-19 के नि:शुल्क उपचार के लिये विशेष अभियान चलाकर सुनिश्चित करें कि आयुष्मान पात्र परिवारों के प्रत्येक सदस्य को पृथक कार्ड मिल सके और उनका निःशुल्क कोविड उपचार किया जा सके। कोई भी आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखने वाले परिवार के पास यदि आयुष्मान कार्ड नहीं है और उसे कोविड होने के कारण उपचार की आवश्यकता है, तो भी इनका निःशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाना है।
0 Comments