कोरोना पर कांग्रेस विधायक–ऊर्जामंत्री आमने-सामने…
आपदा में भी राजनीति कर रहे प्रवीण : ऊर्जा मंत्री
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक आपदा में भी राजनीति कर रहे हैं। मेरा उनसे कहना है, भाई इस महामारी में हम-तुम जिंदा रहे, तो फिर कर लेंगे राजनीति। अभी ऐसा माहौल न बनाओ, जिससे दहशत फैल जाए।
बुधवार शाम ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात कही। वह ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के ट्वीट व उनको लिखे पत्र पर बात रख रहे थे। उनका कहना है, अभी जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वह सही हैं। यदि किसी को तकलीफ है या संदेह है तो सूची जारी होती है।
एक-एक नंबर पर कॉल करके पूछे। साथ ही, उनका वापस टेस्ट करा लें। मेरे भाई राजनीति के लिए बहुत समय है। इस आपदा के समय तो कम से कम जनता को छोड़ दो। दिखावे के लिए कुछ मत कहो यह सस्ती राजनीति है।
0 Comments