प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों तक भोजन पहुंचा रही है माकपा की जनता रसोई

दूसरी लहर में लगे लाॅकडाउन के बाद से...

प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों तक भोजन पहुंचा रही है माकपा की जनता रसोई

ग्वालियर। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अप्रैल माह से 26 तारिख से जनता रसोई की शुरूआत की है जो अब भी निरंतर जारी है। माकपा जिला कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संभवतः ग्वालियर में कोविड के दूसरी लहर में लगे लाॅकडाउन के बाद से माकपा ने सबसे पहले अपने कार्यालय में जनता रसोई की शुरूआत कर दी थी। जिसके तहत प्रतिदिन करीब दो सौ लोगों को खाना बनाकर अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों में वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा जो कारोना पाॅजिटिव घरों में भोजन व्यवस्था नही है उनके घरों तक भी भोजन पहुचाने का काम किया जा रहा है। 

माकपा जिला सचिव अखिलेश यादव के अनुसार प्रतिदिन भोजन वितरित करने के अलावा सुबह सुबह चाय एवं बिस्किट भी वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा मरीजों को चिकित्सीय परामर्श की व्यवस्था भी कराई जा रही है। रसोई एवं चाय वितरण के कार्य में पूर्व पार्षद भगवान दास सैनी, तलविंदर सिंह, गणेश राठौर, भगवान दास माहौर, रिजवान खान, ताज खान, राकेश सिकरवार, आदि अपनी भूमिका का निर्वाहन कर रहंे है। जिला सचिव अखिलेश यादव द्वारा जनता रसोई में वस्तु एवं आर्थिक सहयोग करने वालों एवं रसाई एवं चाय वितरण में अपनी भूमिका का निर्वाहन करने वालो का आभार व्यक्त किया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments