शुक्रवार कोे शहर में मिले 64 नए संक्रमित

इलाज के दौरान पांच की मौत…

शुक्रवार कोे शहर में मिले 64 नए संक्रमित

शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ कम होने के साथ ही मौतों की संख्या में भी कमी आ रही है। शुक्रवार कोे जहां 3334 सैंपल की जांच में 64 संक्रमित निकले, जबकि पांच लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राहत की बात यह है कि 221 लोग स्वस्थ भी हुए। 

वर्तमान में शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1454 पहुंच गई है, जो 27 अप्रैल को 1024 थी। मृत्यु दर की तुलना संक्रमण दर में ज्यादा कमी आई। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस तेजी से कम हुई,उतनी कमी मृतकों की संख्या में नहीं आई है। आंकड़ों पर नजर डालें को दूसरी लहर में 16 अप्रैल से 7 मई तक पीक जैसी स्थिति ही। 

इस दौरान कुल 23912 पॉजिटिव केस मिले और 561 लोगों की मौत हुई। यानी, हर 43वां मरीज कोरोना संक्रमण से जिंदगी की जंग हार गया। 8 से 28 मई के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 4909 संक्रमित निकले और 277 लोगों की मौत हुई। यानी, हर 18वें संक्रमित की मौत हुई।

Comments