प्रदेश में ग्वालियर एवं चंबल संभाग सहित 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना…

प्रदेश में ग्वालियर एवं चंबल संभाग सहित 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल। प्रदेश में भोपाल, उज्जैन, शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर 4 दिन से बारिश हो रही है। इधर मौसम विभाग ने सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में व नीमच, मंदसौर, शाजापुर, आगर, राजगढ़ व विदिशा में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

वहीं रायसेन, सीहोर, भोपाल, रतलाम, उज्जैन, व देवास में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके बाद अब अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। इसके पीछे तर्क यह है कि टाक्टे तूफान अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ चला गया है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार रात तक 24 घंटे के दौरान नैनपुर, निवाड़ी, कोलारस में 7 सेमी, गुनौर, बड़वाह, सिवनी, मंडला, पिछोर में 6 सेमी, सतना, पाली, मानपुर, चौरई, अमरवाड़ा, सोहावल, अजयगढ़, राजनगर, चांद, उचेहरा, ब्योहारी, विदिशा, आरोन व नीमच में 5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस मंडला व सीधी रिकॉर्ड किया गया है। रीवा शहडोल, उज्जैन एवं चंबल संभाग के जिलों में बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Comments