महाराष्ट्र में लगेगा Total Lockdown !

ऑक्सीजन की सप्लाई की कमी को देखते हुए…

महाराष्ट्र में लगेगा टोटल लॉकडाउन !

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस टूट पड़ा है हर दिन यहां 50 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे है। ऐसे में उद्धव सरकार के लिए इसे रोकना चुनौती बन गई है। अब प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मंत्रीमंडल के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की है कि गंभीर लॉकडाउन की जरूरत है। 

गंभीर मतलब पहली बार जैसा लॉकडाउन था, उन्होंने कहा कि ट्रेन और बस के बारे में आज और कल में बारीकी से अध्ययन कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। मंत्री राजेश टोपे ने आगे कहा कि कल रात 8 बजे के बाद सीएम उद्धव ठाकरे लॉकडाउन के बारे में घोषणा करेंगे और वे स्वयं इसके बारे में निर्णय लेंगे। 

मंत्रीमंडल ने यह उनपर सौंपा है। वहीं मंत्री असलम शेख ने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई की कमी को देखते हुए राज्य पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। इससे संबंधित गाइडलाइन की घोषणा जल्द की जाएगी। राज्य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि 10वीं बोर्ड परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है और 12वीं बोर्ड के एग्जाम बाद में कराए जाएंगे।

Comments