कोरोना के बेकाबू होने पर रक्षा मंत्री ने सेना को किया Alert !

कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा हो जाने के बाद…

कोरोना के बेकाबू होने पर रक्षा मंत्री ने सेना को किया अलर्ट

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की दूसरी लहर की जानलेवा बन जाने के बाद केंद्र सरकार काफी चिंतित है और अब केंद्र सरकार ने इसको ना महामारी से निपटने के लिए सेना को अलर्ट कर दिया और निर्देश दिए हैं कि वह तैयार रहें क्योंकि राज्य सरकारों को उनकी मदद की कभी भी जरूरत पड़ सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को को अलर्ट करने हुए कहा की कोरोना से लड़ाई में अब सेना को तैयार रहने तथा युद्ध स्तर पर तैयारी करने के लिए गए सेना को निर्देश दिए है। 

रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, रक्षा सचिव और डीआरडीओ चीफ से की बात और कहा-की स्थानीय सेना कमांडरों को निर्देश दिया जाए की वे अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संपर्क में रहें। रक्षा मंत्री ने कहा की सेना की ओर से उपलब्ध सुविधाओं और विशेषज्ञता को कोविड-19 संकट के समय में राज्यों में नागरिकों के लिए उपलब्ध कराएं।

Comments