G News 24 : नशे के खिलाफ पुलिस की एक अनूठी पहल, बांटा दूध, शराब नहीं दूध से करें दिन शुरू !

 नये साल की सुबह पुलिस ने दिया सकारात्मक संदेश ...

नशे के खिलाफ पुलिस की एक अनूठी पहल, बांटा दूध, शराब नहीं दूध से करें दिन शुरू !

ग्वालियर। नये साल के मौके पर पुलिस ने इंदरगंज चौराहा पर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक अनोखी पहल की गयी। एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से इंदरगंज चौराहे पर लोगों ने शराब के बजाय दूध पीने के लिये जागरूक किया। नये वर्ष के पहले दिन सुबह से ही यह विशेष अभियान शुरू हुआ। चौराहे पर एक बड़ा पंडाल लगाया गया। जहां करीब 2 क्विंटल केसर युक्त गर्म दूध मंगवाकर निःशुल्क वितरित किया गया।

पंड़ाल के बाहर बड़े-बड़े बैनर लगाये गये थे। जिन पर दारू से नहीं दूध से करें नये वर्ष की शुरूआत का संदेश लिखा था। साउंड सिस्टम के माध्यम से यह संदेश लगातार प्रसारित किया जा रहा था। इस बीच एएसपी अनु बेनीवाल ने भी स्वयं लोगों को दूध पीने के लिये दिया गया।

दूध पीने के लिये लगी लम्बी लाइन

इस सकारात्मक संदेश का लोगों पर गहरा असर हुआ। जैसे -जैसे अभियान की जानकारी फैली। दूध पीने के लिये लोगों की लम्बी कतारें लग गयी। कई लोगों ने इस तरह की जागरूकता मुहिम को युवाओं के लिये बेहद जरूरी बताया। यातायात पुलिस अधिकारियों ने भी लोगों से जिम्मेदारी के साथ नव वर्ष का जश्न मनाने, नशे में वाहन न चलाने और सुरक्षित व स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने की अपील की। ग्वालियर पुलिस की इस पहल ने समाज को एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश दिया।

स्वस्थ विकल्प अपनाएं

आयोजकों ने बताया कि नववर्ष पर शराब पीकर जश्न मनाने की बढ़ती परंपरा से सड़क दुर्घटनाएं, पारिवारिक कलह और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई, ताकि लोग नशे के दुष्प्रभावों को समझें और स्वस्थ विकल्प अपनाएं। दूध पीने आए लोगों को समझाया गया कि शराब और अन्य नशीले पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, जबकि दूध एक पौष्टिक आहार है। नशे से व्यक्ति और परिवार दोनों बर्बाद होते हैं, जबकि दूध शरीर के लिए लाभकारी होता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments