संक्रमण को रोकने निगम ने कैंटोंमेंट एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में किया Sanitization

जेटिंग मशीन द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव…

संक्रमण को रोकने निगम ने कैंटोंमेंट एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में किया सैनिटाइजेशन

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से शहर के सभी कैंटोंमेंट क्षेत्रों को सेनीटाइज करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज रविवार को शहर के विभिन्न कैंटोंमेंट क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में जेटिंग मशीन द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। 

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर शहर में निरंतर बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए योजना बनाकर शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिसके तहत आज नगर निगम की सभी जेटिंग मशीनों द्वारा शहर में बनाए गए सभी कैंटोंमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक भवन पर सेनीटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। 

इसके साथ ही सभी प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्रों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक शौचालय, बैंक, एटीएम आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर उन्हें सैनिटाइज्ड करने का कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न कॉलोनियों में संक्रमित मरीजों के घर के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के मकानों एवं भवनों को सैनिटाइजर छिड़ककर सैनिटाइज किया जा रहा है।

Comments